72 Views
पत्रकार विशाल पाण्डेय ने भी बड़ा प्रोफेशनल कदम उठाया है। उन्होंने ABP News में एसोसिएट एडिटर कम एंकर की भूमिका से इस्तीफा दे दिया है। सितंबर 2024 में उन्होंने यहां जॉइन किया था। अब विशाल पाण्डेय ने यूनाइटेड न्यूज ऑफ इंडिया (UNI) के साथ बतौर एडिटर अपनी नई पारी शुरू की है। वे हिंदी, अंग्रेजी और उर्दू – तीनों भाषाओं की टेक्स्ट सर्विस का नेतृत्व करेंगे।
