Home » टीवी » K न्यूज चैनल के बरेली जिला संवाददाता को फर्जी मुकदमे में फंसाया जा रहा,पीड़ित ने Media4samachar को भेजा पत्र

K न्यूज चैनल के बरेली जिला संवाददाता को फर्जी मुकदमे में फंसाया जा रहा,पीड़ित ने Media4samachar को भेजा पत्र

42 Views

प्रार्थना पत्र

सेवा में,
श्रीमान राहुल मिश्रा जी
संपादक, Media4samachar

महोदय,

सादर निवेदन है कि मैं दीपक चतुर्वेदी, के न्यूज इंडिया टीवी न्यूज़ चैनल का जिला संवाददाता हूँ। हाल ही में मेरे मित्र फैसल के साथ एक गंभीर घटना घटी। फैसल के अपहरण और फिरौती के आरोपी शावेज़ को मैंने राजस्थान पत्रिका के रिपोर्टर अवनीश पांडेय के ऑफिस में देखा और पुलिस को सूचना दी। इस मामले में पुलभट्टा थाने में गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज है, लेकिन बरेली पुलिस ने पत्रकारों के दबाव में आरोपी को छोड़ दिया और उल्टा मेरे मित्र फैसल को हथियार की झूठी बरामदगी दिखा कर जेल भेज दिया।

पत्रकार अवनीश पांडेय और उनके सहयोगी – अभिनव सिंह, अमित सक्सेना, रजनेश सक्सेना और दिग्विजय मिश्रा – पुलिस पर लगातार दबाव बनाकर मुझे और मेरे मित्र को फर्जी मुकदमे में फँसवा रहे हैं। यह पूरा नेटवर्क जिले में लंबे समय से वसूली और दमन के लिए बदनाम है। मैंने इस मामले की निष्पक्ष जांच के लिए एडीजी और डीआईजी से शिकायत की है। मुझे और मेरे परिवार को जान का खतरा है। अगर भविष्य में मुझे कुछ होता है तो इसके लिए उक्त पत्रकार और उनके संरक्षक जिम्मेदार होंगे।

आपसे निवेदन है कि मेरी पीड़ा को मीडिया4समाचार पर स्थान देकर न्याय की लड़ाई में मेरी मदद करें।

सादर,
दीपक चतुर्वेदी
जिला संवाददाता, के न्यूज इंडिया टीवी, बरेली
मोबाइल: 09675956867

media4samachar
Author: media4samachar

Live Cricket

Daily Astrology