44 Views
खबर नोएडा से प्रसारित जी न्यूज चैनल से हैं यहां एंकर आरजू साईं ने NDTV से इस्तीफा देकर Zee न्यूज में अपने नए सफर की शुरुआत की हैं बतौर एंकर/प्रोड्यूसर की जिम्मेदारी दी गई हैं
मूल रूप से हिमाचल प्रदेश की रहने वाली आरजू साईं को मीडिया जगत में करीब 8 साल का अनुभव है। NDTV India से पहले आरज़ू नेटवर्क 18 यूपी/उत्तराखंड से जुड़ी हुई थी, जबकि अपने करियर की शुरुआत उन्होंने ‘ETV भारत’ से की थी, जहां उन्होंने एंकरिंग और स्क्रिप्ट राइटिंग का काम करीब तीन साल तक सीखा। अब वो एंकर के रूप में अपनी नई पारी की शुरुआत ‘ज़ी न्यूज़’ के साथ करने जा रही हैं।
