वरिष्ठ पत्रकार व संपादक राशिद हाशमी का आज जन्मदिन हैं, Media4samachar की तरफ से जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं बधाई
वे अब शारदा यूनिवर्सिटी (नोएडा) में बतौर प्रोफेसर अपनी सेवाएं दे रहे हैं।
22 साल से ज़्यादा का मीडिया में अनुभव रखने वाले राशिद एकेडमिक के साथ साथ मेनस्ट्रीम मीडिया में भी एक्टिव हैं
इंडिया न्यूज में कुछ दिन पहले ही ITV ने उन्हें प्रमोट करके इंडिया न्यूज यूपी के डिजिटल वर्टिकल का हेड बनाया था। राशिद का डिजिटल शो ‘राजनीति का भौकाल’ भी हिट रहा।
राशिद FM NEWS के एडिटर-इन-चीफ भी रह चुके हैं।
राशिद हाशमी की खासियत उनकी बेबाक और अग्रेसिव एंकरिंग और रिपोर्टिंग रही है। पाकिस्तान बॉर्डर से उनकी लाइव रिपोर्ट हो, अयोध्या से उनके स्पेशल शोज हों, चुनाव या फिर प्राइम टाइम डिबेट, राशिद के काम को दर्शकों के बीच खूब सराहा गया।
2011 में राशिद हाशमी ने इंडिया न्यूज यूपी/यूके चैनल भी चैनल हेड के तौर पर लॉन्च किया, जिसने अपने शुरुआती दिनों में खूब ख्याति बटोरी। आउटपुट हेड के तौर पर भी उन्होंने अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभाई। राशिद ने अपनी पहचान इंडिया न्यूज के चेहरे के तौर पर बनाई है। स्वभाव से शांत और भाषा से सौम्य राशिद हाशमी जिम्मेदारी भरे पदों पर रहते हुए भी राशिद हमेशा विवाद से दूर रहे
