Home » टीवी » Zee मीडिया से बड़ी खबर चैनल हेड आशीष दवे ने दिया इस्तीफा,चैनल प्रबंधन दर्ज करवा सकता हैं FIR

Zee मीडिया से बड़ी खबर चैनल हेड आशीष दवे ने दिया इस्तीफा,चैनल प्रबंधन दर्ज करवा सकता हैं FIR

92 Views

खबर ज़ी मीडिया से है। आशीष दवे ने ज़ी राजस्थान और ज़ी बंगाल के चैनल हेड पद से रिजाइन कर दिया है। उन्होंने एक इंटरनल मेल में सबको धन्यवाद ज्ञापित कर इस्तीफे का ऐलान किया।

कुछ लोगों का कहना है कि ज़ी मीडिया के दो अधिकारी जयपुर गए हुए थे। कुछ आरोप और जाँच का मामला था। इसी के बाद आशीष दवे का रिजाइन का मेल आया।

Media4samachar के पास भी आशीष दवे पर कई किस्म के आरोपों से जुड़े मेल आते रहे हैं लेकिन आशीष ने हमेशा अपने पर लगे आरोपों से इनकार किया और इसे विरोधियों की साज़िश करार दिया। लेकिन फाइनली आशीष दवे को जाना पड़ा।

media4samachar
Author: media4samachar

Live Cricket

Daily Astrology