जयपुर से आशीष दवे इस्तीफ़ा प्रकरण में एक बड़ी खबर आ रही है। zee news प्रबंधन ने अपने ही राजस्थान चैनल हेड आशीष दवे के खिलाफ एफआईआर लिखवा दिया है। आरोप है कि चैनल के नाम से व्यापारियों और उद्योग पतियों से वसूली कर रहे थे।
ब्लैकमेलिंग और एक्सटॉरशन के आरोपों में जयपुर के अशोक नगर थाने में FIR दर्ज करवाए जाने की सूचना है। FIR दर्ज करवाने से पहले प्रबंधन ने आशीष दवे से इस्तीफा ले लिया।
आशीष दवे पिछले ढाई वर्ष से Zee राजस्थान के चैनल हेड के पद पर कार्यरत थे और जी चेयरमैन सुभाष चंद्रा को उनके बारे में लगातार शिकायतें मिल रही थी। दवे के खिलाफ सबसे बड़ा आरोप यह है कि वे blackmail and extortion में से कमाई गई राशि में से जयपुर एयरपोर्ट के समीप दस करोड़ की लागत से एक आलीशान घर भी बनवा रहे हैं। अब पुलिस की जांच में सब परते धीरे धीरे खुलेंगी।
उधर आशीष दवे ने बातचीत में कहा कि वो एफआईआर की कॉपी मंगवा रहे हैं। उसे देखने के बाद ही कुछ कह पाएंगे। अभी तक तो स्थिति यह है कि मुझे ट्रांसफर करने को कहा गया तो मैंने रिजाइन दे दिया। बस इतनी बात हुई है। नई स्थितियों के बारे में अभी जानकारी नहीं है। सारे निराधार आरोप लगाए और दुहराए जा रहे हैं। मैं शीघ्र ही अपनी पूरी बात सामने रखूँगा।
