Home » आवाजाही » सहारा इंडिया भवन पर बड़ी कार्यवाही: सील हुआ लखनऊ में कपूरथला कार्यालय

सहारा इंडिया भवन पर बड़ी कार्यवाही: सील हुआ लखनऊ में कपूरथला कार्यालय

49 Views

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में सहारा इंडिया के रियल एस्टेट विभाग के खिलाफ जिला प्रशासन और RERA (Real Estate Regulatory Authority) ने कार्रवाई शुरू कर दी है। लखनऊ जिले के अलीगंज क्षेत्र में कपूरथला स्थित सहारा इंडिया के रियल एस्टेट कार्यालय को सील किया गया है, क्योंकि उस पर जमा राशि के बावजूद फ्लैट न देने के गंभीर आरोप हैं।

आरोप की बुनियाद

रेरा की टीम ने आरोप लगाया है कि कई खरीदारों ने फ्लैट खरीदने के लिए अग्रिम राशि जमा की थी, लेकिन उन्हें समय पर प्लॉट या फ्लैट नहीं मिले। यह कार्रवाई SEBI (भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड) द्वारा जारी आदेशों के अनुरूप है; SEBI पहले ही सहारा समूह को 62,600 करोड़ रुपये निवेशकों को वापस करने का आदेश दे चुका है।

कार्रवाई के चलते रियल एस्टेट ऑफिस में काम कर रहे कर्मचारियों की गतिविधियाँ बाधित हुईं। कई कर्मचारी अचानक बाहर निकाल दिए गए और कार्यालय बंद होने के कारण वे कार्य क्षेत्र से वंचित रह गए।

RERA, फ्लैटखरीदारों के हितों की सुरक्षा हेतु, ऐसे ठोस कदम उठा रही है। यह कार्रवाई यह सुनिश्चित करने के लिए है कि निवेशकों का पैसा गलत जगह न फंसे और उनकी शिकायतों का समाधान प्रभावी ढंग से हो।

 

media4samachar
Author: media4samachar

Live Cricket

Daily Astrology