50 Views
राहुल मिश्रा
आज सुबह नोएडा पहुंचा था मैं,नोएडा से संचालित एक नेशनल ब्रांड चैनल के मालिक वा भाई जैसा व्यवहार रखने वाले मित्र मिलने आए,काफी देर तक दोनो के बीच बातचीत हुई साथ में डिनर हुआ फिर क्या था वो बुके के साथ Media4samachar के संचालन के लिए 20,000 की बड़ी सहयोग राशि दे गए इसके साथ ही उनका कहना था आपको लोग दिल से पसंद करते हैं और मुझे लगता है कि इसके पीछे आपकी वह खूबी है कि आप सबको खुले दिल से अपनाते हैं।
मैं प्राइवेसी का ध्यान रखते हुए नाम नहीं लिख रहा हूं आपका,लेकिन बहुत धन्यवाद आभार
हालांकि आपका सोचना सही हैं,आप लोगों का यही स्नेह ही हर कार्य के लिए आगे बढ़ाता हैं,काफी लंबे समय बाद मित्र से मिलना हुआ काफी समय दिया,
आप सभी इसी तरह Media4samachar को सपोर्ट और साथ देते रहिए
धन्यवाद
