नोएडा में एंकर पिंकी धीमान का आज जन्मदिन हैं इस मौके पर उनके मित्रों व परिवार व अन्य मीडिया साथियों द्वारा जन्मदिन की शुभकामनाएं सुबह से कॉल/मेसेज द्वारा मिल रही हैं
एंकर पिंकी धीमान कई नेशनल/रीजनल न्यूज चैनलों में बतौर एंकर/प्रोड्यूसर कार्यरत रही हैं,एंकर पिंकी को मीडिया व एंकरिंग के क्षेत्र में कई मीडिया अवॉर्ड से सम्मानित किया जा चुका हैं
नेशनल/रीजनल न्यूज चैनलों में अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए पिंकी ने कई पॉलिटिकल मंत्रियों के लाइव इंटरव्यू भी किए हैं
एंकर पिंकी धीमान मूलरुप से पानीपत की निवासी हैं वही से रहकर उन्होंने अपनी शिक्षा प्राप्त किया हैं
गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव के दौरान पिंकी ने ‘इलेक्शन यात्रा’ का नेतृत्व किया, जिसमें उन्होंने उत्तर प्रदेश, राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु और केरल जैसे प्रमुख राज्यों में कई किलोमीटर की सड़क यात्रा कर चुनावी माहौल को नजदीक से कवर किया। इस यात्रा ने भारत के राजनीतिक परिदृश्य को दर्शकों तक प्रभावी और रोचक तरीके से पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। अपने करियर के दौरान उन्होंने ग्राउंड रिपोर्टिंग, राजनीतिक विश्लेषण और खोजी पत्रकारिता में अपनी खास पहचान बनाई है।
Media4samachar की तरफ से एंकर पिंकी धीमान को जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं बधाई
