July 6, 2025 2:14 am

Home » सुख-दुख » कैंसर पीड़ित वरिष्ठ पत्रकार विजय राय का हार्ट अटैक से निधन

कैंसर पीड़ित वरिष्ठ पत्रकार विजय राय का हार्ट अटैक से निधन

59 Views

वरिष्ठ पत्रकार विजय राय का निधन हो जाने की जानकारी सामने आई है। उन्हें कैंसर और डायग्नोसिस की प्रॉब्लम थी।

बताया जा रहा है कि मुंबई के टाटा मेमोरियल अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था, जहां हार्ट अटैक की वजह से उनकी सांस बंद हो गई।

विजय राय तीन भाई हैं। इनके बड़े भाई प्रदीप राय सुप्रीम कोर्ट के जाने माने वकील हैं। और तीसरे भाई भी मीडिया से ही जुड़े हुए हैं।

ज्ञात हो कि विजय राय राष्ट्रीय सहारा अखबार के ग्रुप एडिटर हुआ करते थे। बाद में विजय राय को प्रिंट का सलाहकार बना दिया गया था। फिर उन्हें सहारा मीडिया के टीवी विंग का भी सलाहकार बनाया गया।

विजय राय ने अपने करियर की शुरुआत अकादमिक जगत में एक शिक्षक के रूप में की थी। लेकिन पत्रकारिता में रुचि के चलते उन्होंने बतौर पत्रकार राष्ट्रीय सहारा अखबार में संवाददाता के रूप में कार्य करना प्रारंभ कर दिया। विजय राय को खबरों के चुनाव, प्रस्तुतिकरण और चुटीली हेडलाइन्स देने के लिए जाना जाता है।

media4samachar
Author: media4samachar

Live Cricket

Daily Astrology

error: Content is protected !!