खबर नोएडा से प्रसारित सेक्टर C ब्लॉक एक रीजनल न्यूज चैनल से हैं जिसमें चैनल प्रबंधन ने अपने ही चैनल में कार्यरत रहें संपादक का वेतन और बकाया बैलेंस रोक दिया हैं मिली जानकारी के अनुसार यहां पर कुछ समय पहले संपादक की एंट्री हुई थी लेकिन उसके कुछ दिनों बाद से ही चैनल प्रबंधन ने उनके साथ गलत बर्ताव करना शुरू कर दिया जबकि चैनल संपादक ने संस्थान के लिए काफी कॉनक्लेव प्रोग्राम के आयोजन किए और कई प्रोग्राम करवाए लेकिन चैनल को नए मालिक ने टेक ओवर किया था इसलिए उनको कुछ भी उस टाइम सूझ नहीं रहा था क्योंकि नया नया सेट अप था और पहली बार चैनल मालिक का कार्यभार संभाला था
चैनल में भर्तियां की वो भी उन्हीं के अनुसार हुई सभी स्टेट हेड भी उन्हीं के अनुसार रखें गए हर कार्य उन्हीं के अनुसार होते थे
इसके बाद कुछ ही दिनों में चैनल में आए नए संपादक ने अपना इस्तीफा दे दिया जिसके बाद उनका वेतन का बैलेंस बकाया था वो अभी तक चैनल प्रबंधन व चैनल मालिक ने क्लियर नहीं किया हैं हालांकि इसको लेकर संपादक ने कई बार कॉल व व्हाट्स एप के माध्यम से चैनल मैनेजमेंट को संपर्क किया उसके बावजूद 2-3 महीने से अधिक होने के बाद अभी तक बकाया पेमेंट क्लियर नहीं किया गया हैं
Media4samachar संस्थान चैनल प्रबंधन से इस खबर के माध्यम से अनुरोध करता हैं की चैनल संपादक का बकाया बैलेंस व वेतन जल्द से जल्द भुगतान किया जाए
न करने की स्थिति में चैनल नाम के साथ अन्य चैनल से जुड़ी सभी गोपनीय जानकारी Media4samachar पब्लिश करेगा
इसके साथ ही सिविल व क्रिमिनल लीगल प्रोसेस भी
आप पर शुरू किया जाएगा
