खबर नोएडा से प्रसारित एक न्यूज चैनल से हैं यहां पर चैनल के मालिकों की घोटाले से जुड़ी खबर Media4samachar ने प्रकाशित किया था जो की बिल्कुल सत्य और और सही खबर थी उसी खबर से बौखलाए चैनल के चेयरमैन ने लीगल नोटिस भेजने की धमकी दे डाली हैं इसके साथ व्हाट्स एप कॉल के द्वारा अभद्र भाषा में भी बातचीत की गई हैं
सही खबर को हटाए जाने से संबंधित केवल पूरा मामला रहा हैं,जिसकी व्हाट्स एप रिकॉर्डिंग चैनल नाम के साथ जल्द ही प्रकाशित करेंगे
हालांकि चैनल मालिक पहले भी कई सुर्खियों में रहे हैं फिर महाकुंभ के दौरान भी एक महिला एंकर के साथ रुकने को लेकर भी काफी चर्चा में रहें हैं
न ही चैनल का कोई अधिकृत लाइसेंस हैं न ही इस संस्थान के कोई पेपर कंप्लीट हैं जिसको लेकर पहले से ही मिनिस्ट्री द्वारा चैनल व मालिक पर जांच जारी हैं
एक साथ कई चैनलों को चलाने में चैनल मालिक महारथ हासिल किए हैं,धमकी दिए जाने के बाद Media4samachar लीगल टीम द्वारा चैनल मालिक को उनके नोटिस भेजने से पहले ही तत्काल प्रभाव से नोटिस जारी कर दी गई हैं जिसमें अभद्र भाषा से बातचीत किए जाने व सही खबर पर गलत व्यवहार करने पर 3 दिन के अंदर जवाब मांगा गया हैं अन्यथा नियम अनुसार हमारे द्वारा चैनल मालिक पर लीगल कार्यवाही की जाएगी
