Home » टीवी » कोचिंग संचालक ने लखनऊ के न्यूज़ चैनल दफ्तर में किया बवाल,महिला स्टाफ से अभद्रता, जान से मारने की धमकी व जबरन मोबाइल बंद करवाए

कोचिंग संचालक ने लखनऊ के न्यूज़ चैनल दफ्तर में किया बवाल,महिला स्टाफ से अभद्रता, जान से मारने की धमकी व जबरन मोबाइल बंद करवाए

39 Views

लखनऊ- राजधानी लखनऊ के महानगर थाना क्षेत्र में शनिवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक कोचिंग संचालक और उसके साथियों ने निजी न्यूज चैनल द न्यूज प्वाइंट के ऑफिस में घुसकर जमकर बवाल काटा। आरोप है कि इस दौरान चैनल स्टाफ पर हमला किया गया और महिला कर्मियों से भी अभद्र व्यवहार हुआ।

जानकारी के मुताबिक, इंदिरानगर हलवासिया बिल्डिंग निवासी कृष्ण कुमार ‘द न्यूज प्वाइंट’ नामक चैनल चलाते हैं। शनिवार को वे बिल्डिंग मालिक योगेंद्र और साथी प्रशांत के साथ ऑफिस में मौजूद थे। इसी दौरान पार्किंग को लेकर कोचिंग संचालक आशीष और चैनल कर्मियों के बीच कहासुनी हो गई।

स्टंप से हमला, धमकी और महिला स्टाफ से अभद्रता

आरोप है कि आशीष ने आते ही चैनल से जुड़े प्रशांत को धक्का देकर सीढ़ियों पर गिरा दिया। इसके बाद उसने करीब 15–20 लोगों को बुला लिया। भीड़ ने मिलकर प्रशांत को पीटा और गालियां दीं। इस दौरान एक युवक ने क्रिकेट का स्टंप उठाकर हमला करने की भी कोशिश की।

चैनल संचालक कृष्ण कुमार के मुताबिक, घटना का वीडियो बनाने पर हमलावरों ने स्टाफ को जान से मारने की धमकी दी और जबरन मोबाइल बंद करवा दिए। आरोप यह भी है कि हमलावर चैनल के वीडियो एडिटर रूम में घुस गए और वहां मौजूद महिला कर्मचारियों से अभद्रता की।

पुलिस जांच में जुटी

इस मामले की शिकायत महानगर थाने में दर्ज कराई गई है। इंस्पेक्टर अखिलेश मिश्रा ने बताया कि विवाद पार्किंग को लेकर हुआ था। तहरीर के आधार पर जांच शुरू कर दी गई है और पूरे प्रकरण की गहन पड़ताल की जाएगी।

media4samachar
Author: media4samachar

Live Cricket

Daily Astrology