लखनऊ : उत्तर प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने न्यूज़18 इंडिया चैनल, उसकी एंकर रूबिका लियाकत और एडिटर राहुल जोशी के खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए 5 करोड़ रुपये की मानहानि का दावा ठोका है। राय का आरोप है कि चैनल ने राफेल डील पर उनकी एक बातचीत को तोड़-मरोड़ कर प्रस्तुत किया और उस पर शो के दौरान अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल कर उनकी छवि को नुकसान पहुँचाने की कोशिश की गई।
4 मई 2025 को अजय राय ने राफेल सौदे से जुड़े मुद्दे पर एनआई से बातचीत की थी। उन्होंने आरोप लगाया कि न्यूज़18 ने उनकी बातों को तोड़-मरोड़ कर पेश करते हुए चैनल के डेली शो ‘गुंज’ में उन्हें बदनाम करने की कोशिश की। शो में उनके लिए “गंवार”, “मूर्ख”, “बेवकूफ” जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया गया जिससे न केवल उनकी व्यक्तिगत गरिमा को ठेस पहुँची, बल्कि एक राजनीतिक दल के प्रदेश अध्यक्ष के रूप में उनकी सार्वजनिक छवि भी धूमिल हुई।
राय की ओर से यह नोटिस उनके अधिवक्ता अनुज यादव के माध्यम से भेजा गया है, जिसमें कहा गया है कि चैनल ने उनके किसी भी बयान को गलत तरीके से पेश करते हुए उन्हें देश के सुरक्षा तंत्र और सेना का विरोधी दिखाने की कोशिश की, जबकि उन्होंने ऐसा कोई बयान नहीं दिया था। नोटिस में यह भी स्पष्ट किया गया कि अगर चैनल ने सार्वजनिक रूप से माफी नहीं मांगी और कार्यक्रम को प्रसारित करने के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ उचित कार्रवाई नहीं की गई, तो अजय राय अदालत की शरण लेंगे और 5 करोड़ रुपये की मानहानि का दावा करेंगे।
उन्होंने आगे कहा कि यदि चैनल ने उनके खिलाफ प्रयुक्त अपमानजनक टिप्पणियों को खंडन नहीं किया और माफी नहीं मांगी, तो वे कानूनी कार्रवाई को आगे बढ़ाएंगे।
कांग्रेस के अन्य नेताओं ने भी इस घटना की निंदा करते हुए कहा कि यह पत्रकारिता की मर्यादा का उल्लंघन है। उन्होंने मांग की कि चैनल सार्वजनिक रूप से माफी मांगे और संबंधित पत्रकारों पर कार्रवाई की जाए। पार्टी सूत्रों के अनुसार, यदि चैनल ने माफी नहीं मांगी तो कांग्रेस पूरे देश में इसके विरोध में आंदोलन छेड़ सकती है।
