NDTV ग्रुप से एक बड़ी खबर सामने आयी है। दरअसल, अनिल उनियाल ने NDTV के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर (COO) पद से इस्तीफा दे दिया है। सूत्रों के अनुसार, यह कदम उनके NDTV के साथ दो साल से अधिक के सफर का अंत है, जबकि पूरे मीडिया समूह के साथ उनका नौ साल का जुड़ाव 2016 में Quint और Quint Bloomberg वेंचर की शुरुआत के साथ हुआ था।
पिछले दो वर्षों में अनिल उनियाल ने संजय पुगलिया के साथ मिलकर NDTV के व्यावसायिक पक्ष को स्थिर करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इसके साथ ही उन्होंने NDTV Profit के लॉन्च में भी अहम योगदान दिया और समूह स्तर पर कई महत्वपूर्ण पहलुओं में सक्रिय भूमिका निभाई।
BloombergQuint (Bloomberg Media और Quintillion Media का संयुक्त उपक्रम) के अस्तित्व के दौरान, अनिल उनियाल के नेतृत्व में यह प्लेटफॉर्म भारत में बिजनेस और फाइनेंशियल न्यूज का एक प्रमुख स्रोत बनकर उभरा। इस प्लेटफॉर्म ने वैश्विक बाजार विश्लेषण को डिजिटल-फर्स्ट अप्रोच के साथ जोड़ते हुए एक मजबूत पहचान बनाई। बाद में, जब Adani Media Group और NDTV ने इस प्लेटफॉर्म का अधिग्रहण किया, तो इसे NDTV Profit में समाहित कर दिया गया।
NDTV से पहले, उनियाल ने Network18 में भी कई शीर्ष पदों पर कार्य किया था। 2011 से 2016 के बीच वे CNBC-TV18, CNBC आवाज, CNBC बाजार और Forbes India के CEO रहे। उससे पहले वे Network18 के Chief Operating Officer और TV18 के मीडिया ऑपरेशंस के प्रमुख रहे, जहां उन्होंने समूह की बिजनेस न्यूज पोर्टफोलियो को खड़ा करने में अहम भूमिका निभाई।
