65 Views
खबर नोएडा मीडिया से हैं कुछ दिन पहले ही Media4samachar ने एक खबर प्रकाशित किया था जिसमें एंकर को नोएडा से संचालित एक नेशनल न्यूज चैनल के संपादक द्वारा अश्लील मेसेज भेजने व एक रात साथ में रुकने का जॉब ऑफर दिया गया था उसी खबर को जब हमारी वेबसाइट Media4samachar ने प्रमुखता से खबर को पब्लिश किया था जिस पर Media4samachar द्वारा न्यूज चैनल के संपादक पर विभिन्न गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करवाया गया था जिस पर कोर्ट ने संज्ञान लेते हुए ठरकी संपादक को 22 मई को कोर्ट बुलाने का सम्मन जारी किया हैं जिस पर आगे की कार्यवाही संपादक के खिलाफ की जाएगी
महिला एंकर को परेशान किए जाने व अश्लील चैट के बाद खबर से बौखलाए संपादक महोदय ने Media4samahar को देख लेने की भी धमकी दे डाला था
