पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्टता को सम्मानित करते हुए देश के प्रतिष्ठित अखबार ‘दैनिक जागरण’ ने ‘बेस्ट रिपोर्टर’ अवॉर्ड के लिए पूरे भारत से 52 पत्रकारों का चयन किया है, जिसमें छत्तीसगढ़ के दो पत्रकारों को यह गौरव प्राप्त हुआ है। बिलासपुर से मैं और रायपुर से अख़्तर भाई इस सम्मान के लिए चुने गए हैं।
इस सम्मान के उपलक्ष्य में, दैनिक जागरण ने होटल रेडिशन ब्लू दिल्ली में यह ‘सम्मान यात्रा’ का आयोजन किया गया। यह यात्रा दिल्ली से शुरू हो रही है, जहां देश भर के सभी 52 पत्रकार एक साथ एकत्रित है और फिर गोवा के लिए रवाना होंगे। गोवा में यह एक सप्ताह की यात्रा होगी।
यह सम्मान और यात्रा मेरे लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। आज मुझे दिए गए अवार्ड सिर्फ एक अवॉर्ड नहीं, बल्कि मेरे पत्रकारिता के सफर में एक मील का पत्थर है।
इस यात्रा की शुरुआत में न केवल हमें सम्मानित किया गया, बल्कि हमें देशभर के अन्य प्रतिष्ठित पत्रकारों से मिलने, उनसे सीखने और नए रिश्ते बनाने का अवसर भी मिला।
मैं इस गौरवपूर्ण क्षण के लिए अपने देवेश गुप्त सर (दैनिक जागरण) संपादक सुनील गुप्ता जी (नई दुनिया) और हमारी पूरी यूनिट का हृदय से आभार व्यक्त करता हूँ। उनकी प्रेरणा और सहयोग के बिना यह संभव नहीं था। यह क्षण मेरे लिए अविस्मरणीय है, और मैं इस सम्मान को अपने पाठकों और सहकर्मियों को समर्पित करता हूँ। यह यात्रा मेरे जीवन का एक ऐसा अध्याय बनेगी जिसे मैं कभी नहीं भूल पाऊँगा।
