May 16, 2025 12:02 pm

Home » सुख-दुख » डीडी न्यूज़ के एंकर अशोक श्रीवास्तव पर यूपी में FIR, भारत समाचार चैनल के खिलाफ फेक न्यूज फैलाने का आरोप

डीडी न्यूज़ के एंकर अशोक श्रीवास्तव पर यूपी में FIR, भारत समाचार चैनल के खिलाफ फेक न्यूज फैलाने का आरोप

28 Views

उत्तर प्रदेश के आगरा की नगर थाना साइबर क्राइम पुलिस ने डीडी न्यूज के एंकर अशोक श्रीवास्तव, एसके पांडेय व नितिन शुक्ला नामक तीन एक्स (पूर्व में ट्विटर) हैंडल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। आरोप है कि इन लोगों ने भारत समाचार न्यूज चैनल को लेकर भ्रामक और बेसिर पैर का वीडियो पोस्ट कर अनर्गल आरोप प्रत्यारोप लगाए हैं।

इससे भारत समाचार की छवि को गहरा धक्का लगने की बात भी की गई है।

मामला क्या है?

यह मामला तब सामने आया जब सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ। तीन मिनट से अधिक के इस वीडियो में भारत समाचार, मुलायम सिंह यादव, अखिलेश यादव और पत्रकार वाशिंद्र मिश्रा का ज़िक्र करते हुए एक व्यक्ति साढ़े चार बीघा ज़मीन पर कथित कब्ज़े की बात करता दिख रहा है।

अशोक श्रीवास्तव ने यह वीडियो अपने हैंडल से साझा करते हुए ‘दलाल फलाल’ जैसे शब्दों का प्रयोग किया, जिसे कई पत्रकारों ने आपत्तिजनक और मानहानिकारक माना। गाजियाबाद के पत्रकार लोकेश राय ने श्रीवास्तव को कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी थी।

अब इस पूरे मामले में आगरा में अशोक श्रीवास्तव समेत दो अन्य लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। शिकायत में कहा गया है कि वीडियो के साथ की गई टिप्पणी से पत्रकारिता की गरिमा को ठेस पहुंची है और यह झूठी व भ्रामक जानकारी फैलाने का प्रयास है।

media4samachar
Author: media4samachar

Live Cricket

Daily Astrology

error: Content is protected !!