July 5, 2025 5:53 pm

Home » आवाजाही » DECODE: ये क्या हुआ भाई सुधीर चौधरी के सबसे करीबी का इस्तीफा जानिए डिकोड से कौन गया ?

DECODE: ये क्या हुआ भाई सुधीर चौधरी के सबसे करीबी का इस्तीफा जानिए डिकोड से कौन गया ?

49 Views

DECODE: बड़ी ख़बर टीवी मीडिया से आ रही है। सूत्रों के मुताबिक सुधीर चौधरी के करीबी डीडी न्यूज़ पर उनके शो डिकोड(Decode) के मजबूत स्तंभ रहे पत्रकार भरत श्रीवास्तव ने इस्तीफा दे दिया है। हालांकि उनके इस्तीफे की पुष्टि फिलहाल नहीं हुई है। सूत्रों के मुताबिक मैप प्रकरण के बाद सुधीर चौधरी, भरत श्रीवास्तव से नाराज़ चल रहे थे जिसकी वजह से भरत श्रीवास्तव ने इतना बड़ा फैसला लिया।

इसके पहले भरत ‘आजतक’ (AajTak) में बतौर डिप्टी एग्जिक्यूटिव प्रड्यूसर अपनी जिम्मेदारी निभा रहे थे और सुधीर चौधरी के नेतृत्व में ही चैनल के फ्लैगशिप शो ‘ब्लैक एंड व्हाइट’ (Black And White) की टीम का महत्वपूर्ण हिस्सा थे।

भरत श्रीवास्तव वर्ष 2020 में ‘जी न्यूज’ से जुड़े हुए थे और यहां सुधीर चौधरी के नेतृत्व में इसके लोकप्रिय शो ‘डीएनए’ (DNA) को लिखने की जिम्मेदारी उन्हीं के पास थी। इसके बाद वर्ष 2022 में वह सुधीर चौधरी के साथ ही ‘आजतक’ आ गए थे और यहां ‘ब्लैक एंड व्हाइट’ शो में अपनी अहम भूमिका निभा रहे थे। इसके अलावा पूर्व में भरत श्रीवास्तव वर्ष 2017 से 2020 तक ‘न्यूज18’ (News18) में भी काम कर चुके हैं। यहां वह वरिष्ठ पत्रकार किशोर अजवाणी के नेतृत्व में ‘सौ बात की एक बात’ शो की टीम का अहम हिस्सा थे।

media4samachar
Author: media4samachar

Live Cricket

Daily Astrology

error: Content is protected !!