चंडीगढ़। वरिष्ठ पत्रकार दिनेश शर्मा अब ‘लिविंग इंडिया न्यूज़ चैनल’ (BPL मीडिया लिमिटेड) के सीईओ और मैनेजिंग एडिटर का पद संभालेंगे। उन्होंने इस नई भूमिका की जानकारी देते हुए कहा कि वह चैनल के संपादकीय प्रबंधन के साथ-साथ व्यावसायिक पहलुओं का भी ध्यान रखेंगे।
लिविंग इंडिया न्यूज़’ पंजाब और हरियाणा में TRP के मामले में शीर्ष तीन न्यूज़ चैनलों में शामिल है। शर्मा का कहना है कि वह चैनल को और ऊँचाइयों तक ले जाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
दिनेश शर्मा को पत्रकारिता के क्षेत्र में 27 साल का अनुभव है। वह 16 साल तक ‘ज़ी न्यूज़’ के पॉलिटिकल ब्यूरो में रहे, जहाँ उन्होंने भाजपा, गृह मंत्रालय और खुफिया एजेंसियों की कवरेज की साथ ही कई बड़ी खबरें ब्रेक कीं।
2014-19 तक वह ‘ज़ी पंजाब हरियाणा हिमाचल’ के चैनल हेड रहे, और अप्रैल 2022 में ‘ज़ी दिल्ली NCR हरियाणा’ का सफलतापूर्वक लॉन्च किया। इससे पहले, वह ‘सवेरा ग्रुप’ में मैनेजिंग एडिटर और ‘न्यूज़ 24’ में कंसल्टिंग एडिटर के तौर पर कार्यरत थे।
एक संपादक के रूप में उन्होंने ड्रग माफिया के खिलाफ अभियान, किसान आत्महत्याओं और स्वच्छ पानी जैसे मुद्दों पर पंजाब में बड़ी पहल कीं। अब उनकी वापसी पंजाब-हरियाणा क्षेत्र में मीडिया जगत के लिए एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।
उनके नेतृत्व में ‘लिविंग इंडिया न्यूज़’ की प्रगति पर सभी की नज़रें टिकी हैं।
