‘टीवी टुडे नेटवर्क’ (TVTN) में न्यूज डायरेक्टर व ‘बिजनेस टुडे’ के एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर पद से पिछले दिनों इस्तीफा देने के बाद जाने-माने पत्रकार राहुल कंवल अब ‘एनडीटीवी’ (NDTV) की टीम में शामिल हो गए हैं। 26 मई को उन्होंने आधिकारिक रूप से बतौर एडिटर-इन-चीफ और सीईओ अपना कार्यभार संभाल लिया है। अपनी इस भूमिका में राहुल कंवल ‘एनडीटीवी’ के पूरे बिजनेस और एडिटोरियल ऑपरेशंस का नेतृत्व करेंगे।
राहुल कंवल से जुड़ी हर अपडेट ‘मीडिया4समाचार’ ने सबसे पहले अपने पाठकों तक पहुंचायी है और यह खबर भी आप तक सबसे पहले पहुंचा रहा है।
NDTV के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की 25 अप्रैल 2025 को हुई बैठक में यह फैसला लिया गया था कि राहुल कंवल को NDTV का चीफ एग्जिक्यूटिव ऑफिसर (CEO) और एडिटर-इन-चीफ नियुक्त किया जाएगा।
राहुल कंवल पत्रकारिता जगत का जाना-माना नाम हैं, जिन्हें इस क्षेत्र में 25 वर्षों से भी ज्यादा का अनुभव है। वह अभी तक ‘इंडिया टुडे’ और ‘आजतक’ में न्यूज डायरेक्टर के रूप में कार्यरत थे और ‘बिजनेस टुडे’ के एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर भी रहे हैं। इसके अलावा उन्होंने ‘हेडलाइंस टुडे’ और ‘जी न्यूज’ जैसे संस्थानों में वरिष्ठ संपादकीय भूमिकाएं निभाई हैं। 23 मई को ‘टीवी टुडे नेटवर्क’ में उनका आखिरी कार्यदिवस था।
राहुल कंवल की नियुक्ति के बारे में ‘AMG मीडिया नेटवर्क्स’ के सीईओ संजय पुगलिया ने कहा, ‘एनडीटीवी एक न्यूज सुपर-ब्रैंड है, जो पिछले लगभग चार दशकों से विश्वसनीयता और भरोसे का प्रतीक रहा है। पिछले दो वर्षों में एनडीटीवी ने पांच नए प्रोडक्ट लॉन्च किए हैं और अपने मूल्यों के साथ विस्तार करता रहा है। राहुल कंवल के पास गहरी संपादकीय समझ, पत्रकारिता के प्रति जुनून और अच्छी नेतृत्व क्षमता है, जो एनडीटीवी को और ऊंचाई तक ले जाने में मदद करेंगी।’
वहीं, इस बारे में राहुल कंवल का कहना है, ‘अपनी पीढ़ी के बहुत से लोगों की तरह मैंने एनडीटीवी देखकर ही पत्रकारिता को जाना। इस प्रतिष्ठित न्यूज ब्रैंड में नई ऊर्जा और दिशा लाने का अवसर मेरे लिए गर्व की बात है। वर्षों से एनडीटीवी चुनाव कवरेज और ब्रेकिंग न्यूज के लिए भरोसेमंद नाम रहा है। इस विशिष्ट संस्था की विरासत को आगे बढ़ाने के लिए मैं एनडीटीवी की शानदार टीम के साथ काम करने को लेकर उत्साहित हूं।’
Media4samachar की तरफ से राहुल कंवल को नए सफर की ढेरों शुभकामनाएं बधाई
