नई दिल्ली। मीडिया जगत के अनुभवी और वरिष्ठ पत्रकार अजय कौल ने ‘यूनाइटेड न्यूज ऑफ इंडिया’ (UNI) के एडिटर-इन-चीफ पद से इस्तीफा दे दिया है। वे पिछले लगभग चार वर्षों से इस महत्वपूर्ण जिम्मेदारी को संभाल रहे थे।
अजय कौल की पत्रकारिता में तीन दशकों से भी अधिक की सशक्त उपस्थिति रही है। यूएनआई से जुड़ने से पहले वे ‘एपीएन न्यूज’ चैनल में एग्जिक्यूटिव मैनेजिंग एडिटर की भूमिका में थे। इससे पहले उन्होंने ‘इंडो एशियन न्यूज सर्विस’ (IANS) में मैनेजिंग एडिटर और देश की प्रतिष्ठित समाचार एजेंसी ‘प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया’ (PTI) में रेजिडेंट एडिटर के रूप में सेवाएं दीं।
पीटीआई के साथ उनका कार्यकाल विशेष रूप से उल्लेखनीय रहा, जहां उन्होंने 23 वर्षों से भी अधिक समय तक विभिन्न अहम जिम्मेदारियां निभाईं।
कश्मीर विश्वविद्यालय से स्नातक अजय कौल अपनी गहन समझ, विश्लेषणात्मक दृष्टिकोण और निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए जाने जाते हैं। उनके इस्तीफे को लेकर मीडिया हलकों में चर्चा का माहौल है, हालांकि उन्होंने अपने भविष्य की योजनाओं का फिलहाल खुलासा नहीं किया है।
