Home » टीवी » सहारा चीफ सुब्रत राय के बेटे समेत कई पर गबन का मुकदमा

सहारा चीफ सुब्रत राय के बेटे समेत कई पर गबन का मुकदमा

44 Views

मध्य प्रदेश में सहारा समूह से जुड़ा एक बड़ा घोटाला उजागर हुआ है। आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने सहारा प्रमुख के बेटे समेत तीन लोगों पर 310 एकड़ जमीन बेचकर 72.82 करोड़ रुपये गबन करने का मामला दर्ज किया है।

सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद निवेशकों के पैसे लौटाने के बजाय इस रकम को जमीन की खरीद-फरोख्त में खपाने के आरोप लगे हैं।

तीन शहरों में सहारा की जमीन बेचने के मामले में सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन का भी पालन नहीं किया गया। ग्रुप ने प्रॉपर्टी बिक्री की राशि सेबी-सहारा रिफंड खाते में भी जमा नहीं कराई और 72.82 करोड़ का गबन किया।

किसकी क्या रही भूमिका?

जबलपुर और कटनी की भूमि बिक्री के निर्णयों में कॉर्पोरेट कंट्रोल मैनेजमेंट प्रमुख (CCM) सीमांतो रॉय सीधे तौर पर शामिल पाए गए।
डीएमडब्ल्यू भोपाल के डीजीएम जेबी रॉय की भूमि सौदे के वित्तीय लेन-देन और निर्णयों में सक्रिय भूमिका थी।
सागर भूमि सौदे के निर्णयों में सहारा के लैंड डिवीजन के प्रमुख होने के नाते डिप्टी मैनेजिंग वर्कर ओपी श्रीवास्तव शामिल पाए गए।

जमीन बेची, निवेशकों को पैसा नहीं लौटाया सहारा की जमीन को बेचने के बाद भी सहारा में निवेश करने वालों को पैसा नहीं मिला था। EOW ने इन कंपनियों द्वारा सहारा ग्रुप की जमीन खरीदने की पीई दर्ज कर इसी साल फरवरी महीने में जांच शुरू की थी। मामले में EOW ने क्रेता पक्ष और विक्रेता पक्ष के 9 लोगों से पूछताछ के बाद FIR दर्ज की है।

वकील ने कहा- जांच में पूरा सहयोग करेंगे वकील सिद्धार्थ शुक्ला ने कहा कि ⁠जमीन कलेक्टर गाइडलाइन पर ही बैंकिंग चैनल और चेक से भुगतान कर किया गया है। टीडीएस भी काटा गया था। मेरे मुवक्किल किसी भी प्रकार की धोखाधड़ी व गैर कानूनी कार्य में संलिप्त नहीं हैं। जमीनों के क्रय संबंधित कोई भी जांच होती है तो मेरे मुवक्किल पूरा सहयोग करेंगे।

जमीन का मालिकाना हक विधायक के परिजन के पास सीनेप रियल एस्टेट प्राइवेट लिमिटेड का मालिकाना हक पूर्व मंत्री और भाजपा विधायक संजय पाठक के परिजनों के पास है। रजिस्ट्रार ऑफ कंपनी (आरओसी) में मौजूद दस्तावेजों के मुताबिक, कंपनी के 50% शेयर निर्मला पाठक (माता) और 50% शेयर यश पाठक (पुत्र) के पास है। इस कंपनी के प्रेफरेंशियल शेयर यूरो प्रतीक इस्पात लिमिटेड के पास हैं।

media4samachar
Author: media4samachar

Live Cricket

Daily Astrology