बड़ी खबर नोएडा मीडिया से हैं मशहूर एंकर अखिलेश आनंद ने Zee News के साथ अपनी दूसरी पारी शुरू की है. पिछले दो दशक ने टीवी न्यूज़ की दुनिया में नाम कर रहे अखिलेश पिछले लगभग 10 सालों से ABP News में थे. इस दौरान वो चैनल का एक प्रमुख चेहरा रहा. कौन बनेगा प्रधानमंत्री, कौन बनेगा मुख्यमंत्री और घंटी बजाओ जैसे पॉपुलर शो के वो चेहरे रहे. रात 8 बजे The Inside Story के नाम से वो घंटे भर का शो भी करते थे.
Media4samachar से बातचीत में सीनियर न्यूज एंकर अखिलेश आनंद ने अपने नए सफर के बारे में जानकारी दी हैं
अखिलेश ग्राउंड जीरो से कवरेज के माहिर हैं. विगत लोकसभा चुनाव में उन्होंने महाभारत एक्सप्रेस के नाम से अयोध्या से कन्याकुमारी तक पब्लिक डिबेट शो किया था. Zee News में बतौर एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर उनकी पारी शुरू हो रही है. अखिलेश आनंद न्यूज़ 24 समेत आउटलुक मैगज़ीन नवभारत टाइम्स दैनिक जागरूक और हिंदुस्तान के लिए भी काम कर चुके हैं. टीवी न्यूज की दुनिया का बेहद प्रतिष्ठित इंडियन टेलीविजन एकेडमी अवॉर्ड उन्हें मिल चुका है. दिल्ली विश्वविद्यालय के हिंदू कॉलेज से पढ़े लिखे अखिलेश को कहानी लेखन के लिए हिंदी एकेडमी से भी सम्मान मिल चुका है
Media4samachar की तरफ से अखिलेश आनंद जी को नए सफर की ढेरों शुभकामनाएं बधाई
