नई दिल्ली। वरिष्ठ पत्रकार मुकेश कुमार ने साधना ब्रॉडकास्ट में ग्रुप एडिटर की जिम्मेदारी संभाल ली है। लंबे समय तक इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में सक्रिय रहे मुकेश कुमार की यह साधना समूह में घर वापसी मानी जा रही है। वे पहले भी इस नेटवर्क का हिस्सा रह चुके हैं।
मुकेश कुमार ने पिछले 5 साल 7 महीने तक सुदर्शन न्यूज़ में रेज़िडेंट एडिटर और चैनल हेड के तौर पर काम किया। इस दौरान उनका प्राइम टाइम शो “जवाब तो चाहिए” चर्चित हुआ और चैनल की पहचान बना। कंटेंट और प्रबंधन, दोनों स्तरों पर उनकी भूमिका अहम रही।
पत्रकारिता में संतुलित और तार्किक दृष्टिकोण के लिए पहचाने जाने वाले मुकेश कुमार ने अपने करियर में टोटल टीवी, साधना टीवी, खबर फास्ट और सुदर्शन न्यूज़ जैसे चैनलों में काम किया है। उनकी प्रस्तुति की खासियत तथ्यों पर आधारित तर्क, सहज अंदाज और ठोस विश्लेषण मानी जाती है।
साधना मीडिया समूह ने उम्मीद जताई है कि उनके नेतृत्व में चैनल की दिशा और धार और मजबूत होगी। मुकेश कुमार ने भी सोशल मीडिया पर अपनी नई जिम्मेदारी की घोषणा करते हुए साधना मीडिया से जुड़ाव को “घर वापसी” बताया।
