Home » टीवी » एनडीटीवी में नए मैनेजिंग एडिटर की एंट्री,पद्मजा जोशी को मिली जिम्मेदारी

एनडीटीवी में नए मैनेजिंग एडिटर की एंट्री,पद्मजा जोशी को मिली जिम्मेदारी

65 Views

वरिष्ठ टीवी पत्रकार पद्मजा जोशी ने एनडीटीवी (NDTV) में नई पारी की शुरुआत कर दी है। उन्होंने यहां मैनेजिंग एडिटर के तौर पर जॉइन किया है और साथ ही NDTV 24×7 पर प्राइम टाइम एंकरिंग की जिम्मेदारी भी संभालेंगी।

हाल ही में पद्मजा जोशी ने टीवी9 नेटवर्क (TV9 Network) से इस्तीफा दिया था, जहां वह करीब एक साल तक बतौर सीनियर एग्जिक्यूटिव एडिटर जुड़ी रहीं। इस दौरान उन्होंने टीवी9 और न्यूज9—दोनों प्लेटफॉर्म पर अहम भूमिका निभाई।

टीवी9 नेटवर्क से पहले पद्मजा जोशी टाइम्स नाउ (Times Now) में सीनियर एग्जिक्यूटिव एडिटर रहीं। अपने बेबाक और तेज-तर्रार अंदाज के लिए मशहूर पद्मजा का पत्रकारिता में करीब डेढ़ दशक का अनुभव है।

उन्होंने रिपोर्टर, प्रड्यूसर, कमेंटेटर और प्राइम टाइम एंकर के रूप में अपनी पहचान बनाई है।

पद्मजा जोशी स्टार न्यूज (अब एबीपी न्यूज), हेडलाइंस टुडे, टाइम्स नाउ और टीवी9 नेटवर्क जैसे प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में काम कर चुकी हैं, जहां उन्होंने अंग्रेजी और हिंदी—दोनों भाषाओं में अपनी दमदार मौजूदगी दर्ज कराई।

media4samachar
Author: media4samachar

Live Cricket

Daily Astrology