खबर नोएडा मीडिया से हैं यहां वरिष्ठ महिला एंकर ने एक टीवी चैनल के संपादक पर आरोप लगाया हैं हा जी आरोप बहुत गंभीर हैं
महिला एंकर का आरोप हैं चैनल के (प्रधान संपादक) ने महिला को इंटरव्यू के लिए बुलाया था उस दौरान उसकी नियुक्ति भी बिना इंटरव्यू व स्क्रीन टेस्ट के फाइनल कर दिया इस शर्त पर की चैनल संपादक के साथ वो आउट टूर पर साथ चलेगी और उनकी सभी जरूरतों को पूरा करेंगी,बुलाने के दौरान चैनल संपादक की नजर सिर्फ उस महिला पर लगातार थी हालांकि इस दौरान महिला एंकर ने उनका ऑडियो रिकॉर्ड कर लिया क्योंकि उसको पहले से इस बात का अंदेशा था
चैनल संपादक ऑडियो Media4samachar जल्द ही वायरल करेगा
जब हमने चैनल संपादक से इस मामले के बारे में जानकारी लेने के लिए कॉल किया तो उन्होंने पूरे मामले को इग्नोर ही कर डाला
इस मामले को लेकर टीवी चैनल की महिला एंकर चैनल के प्रधान संपादक के खिलाफ यौन शोषण सहित कई धाराओं में कल मुकदमा भी लिखवाएगी और आगे की कानूनी कार्यवाही करेंगी अगर वो महिला एंकर के सामने आकर अपनी गलती नहीं स्वीकार करते हैं या माफीनामा भेजते हैं
