लखनऊ। राजधानी लखनऊ में अपराधियों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि अब पत्रकार भी सुरक्षित नहीं हैं। ताजा मामला सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र का है, जहां मेदांता अस्पताल के पास एक महिला पत्रकार से अभद्रता और धमकी का मामला सामने आया है।
बताया जा रहा है कि इंडिया वॉच न्यूज़ चैनल से जुड़ी मान्यता प्राप्त महिला पत्रकार सोनी कपूर के साथ फॉर्च्यूनर सवार दबंग युवकों ने ना सिर्फ अभद्र व्यवहार किया, बल्कि उन्हें धमकाया भी।
महिला पत्रकार के अनुसार, जब उन्होंने ट्रैफिक में अनुशासनहीनता को लेकर टोका तो कार सवार युवक भड़क गए और बदसलूकी पर उतर आए। पत्रकार को धमकाते हुए आरोपियों ने कहा—
“जाओ, जो करना है कर लो… हटो यहां से… तुम प्रधानमंत्री हो क्या? तुमसे तमीज़ से बात करें? अगर नहीं हटोगी तो गाड़ी जैसे चल रही है वैसे ही चलेगी।”
घटना से आहत पत्रकार ने तत्काल सुशांत गोल्फ सिटी थाने में तहरीर दी है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं
यह घटना न सिर्फ पत्रकारों की सुरक्षा पर सवाल खड़े करती है, बल्कि यह भी दर्शाती है कि दबंग मानसिकता के लोग कानून व्यवस्था को कितनी खुली चुनौती दे रहे हैं। पत्रकार संगठनों ने इस घटना की कड़ी निंदा की है और जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है।
