GraFTII North ने नये पदाधिकारियों की घोषणा की
नई दिल्ली, 23 अगस्त 2025
GraFTII North, भारतीय फिल्म और टेलीविज़न संस्थान (FTII), पुणे के पूर्व छात्र संघ ने अपने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों की घोषणा 23 अगस्त 2025 को आयोजित साधारण सभा में की। चुनाव पहले 10 अप्रैल 2025 को संपन्न हुए थे।
श्री नरेश बेदी (पद्मश्री) अध्यक्ष, श्री सुनील शर्मा उपाध्यक्ष, श्री संजीव सूद महासचिव तथा श्री नरेश शर्मा कोषाध्यक्ष निर्वाचित हुए। कार्यकारी सदस्य हैं – सुश्री गौरी दुर्गा चक्रवर्ती, श्री लव चावला और श्री अंकुश वर्मा।
एफटीआईआई को ‘डीम्ड यूनिवर्सिटी’ और ‘राष्ट्रीय महत्व का संस्थान’ माना गया है। इसके पूर्व छात्रों ने फिल्म और टेलीविज़न के सभी क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। उनके कार्य नियमित रूप से फिल्म समारोहों में प्रदर्शित होते हैं और प्रतिष्ठित राष्ट्रीय पुरस्कारों तथा अंतरराष्ट्रीय सम्मानों से सम्मानित होते हैं। पूर्व छात्र संघ ‘GraFTII’ की स्थापना पहले पुणे में हुई, फिर बंबई में। दिल्ली अध्याय 10 मई 1991 को स्थापित किया गया था और फरवरी 2013 में इसका नाम बदलकर ‘GraFTII North India’ किया गया। 16 अप्रैल 2014 को GraFTII North सोसाइटीज़ रजिस्ट्रेशन एक्ट के तहत पंजीकृत हुआ।
GraFTII North ने अपनी गतिविधियों के लिए सदस्यता का विस्तार करने, धन संग्रहण अभियान चलाने और एक कार्यक्रम कैलेंडर बनाने की योजना बनाई है, जिसका उद्देश्य एफटीआईआई पूर्व छात्रों और फिल्म, टेलीविज़न तथा ओटीटी प्लेटफार्मों के बीच व्यावसायिक सहयोग और सांस्कृतिक आदान-प्रदान को मजबूत करना है।
