July 5, 2025 6:23 pm

Home » प्रिंट » इस मीडिया संस्थान के चेयरमैन की UP के व्यापारियों ने बीच बाजार में कर दिया पिटाई

इस मीडिया संस्थान के चेयरमैन की UP के व्यापारियों ने बीच बाजार में कर दिया पिटाई

42 Views

इंदौर: कभी इंदौर के ताकतवर और रसूखदार नामों में शुमार दबंग दुनिया अखबार के चेयरमैन और गुटखा कारोबारी किशोर वाधवानी एक बार फिर विवादों में हैं। इस बार मामला सीधे सड़क पर मारपीट तक पहुंच गया है। वायरल हुए एक वीडियो में उत्तर प्रदेश से आए व्यापारियों द्वारा वाधवानी को जबरन उनकी कार से उतारते और दूसरी गाड़ी में ले जाते हुए देखा जा सकता है।

बताया जा रहा है कि यह व्यापारी 11 करोड़ रुपए के गुटखा सामग्री लेन-देन को लेकर वाधवानी से लंबे समय से संपर्क करने की कोशिश कर रहे थे।

सूत्रों के मुताबिक, जब महीनों की कोशिश के बावजूद कोई जवाब नहीं मिला, तो इन व्यापारियों ने इंदौर आकर प्रेम नगर क्षेत्र में वाधवानी से जबरन मुलाकात की और सरेआम मारपीट कर दी।

इस दौरान वाधवानी की निजी सुरक्षा में तैनात गार्डों से भी धक्का-मुक्की और मारपीट की गई। प्रेम नगर इलाके में काफी देर तक अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। हालांकि, अभी तक इस पूरे मामले में पुलिस में कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं की गई है।

यह पहला मौका नहीं है जब किशोर वाधवानी का नाम विवादों में आया हो। गुटखा घोटाले, हवाला कारोबार, आयकर चोरी और मनी लॉन्ड्रिंग जैसे गंभीर आरोपों में वे पहले भी जांच एजेंसियों के रडार पर रहे हैं। उनकी कंपनी और मीडिया नेटवर्क पर आयकर और ईडी की छापेमारियों की खबरें पहले भी सुर्खियों में रह चुकी हैं।

अब 11 करोड़ के इस नए विवाद और सरेआम हमले का वीडियो सामने आने के बाद, वाधवानी की कानूनी मुश्किलें एक बार फिर बढ़ सकती हैं। साथ ही यह सवाल भी उठ रहा है कि इंदौर जैसे बड़े शहर में दबंग छवि रखने वाले मीडिया हाउस के चेयरमैन को व्यापारी इस तरह सरेआम घेर सकते हैं, तो आम जनता का क्या हाल होगा?

media4samachar
Author: media4samachar

Live Cricket

Daily Astrology

error: Content is protected !!