July 6, 2025 4:37 pm

Home » आवाजाही » इस मीडिया संस्थान में मैनेजिंग एडिटर की जिम्मेदारी संभालेंगे हिमांशु त्रिपाठी

इस मीडिया संस्थान में मैनेजिंग एडिटर की जिम्मेदारी संभालेंगे हिमांशु त्रिपाठी

84 Views

वरिष्ठ पत्रकार हिमांशु त्रिपाठी ने मीडिया में अपनी नई पारी का आगाज किया है। उन्होंने ‘जनसंदेश टाइम्स’ में बतौर मैनेजिंग एडिटर जॉइन किया है। बातचीत में हिमांशु त्रिपाठी ने बताया कि अपनी इस भूमिका में वह अखबार का कामकाज संभालने के साथ-साथ डिजिटल प्लेटफॉर्म को आगे बढ़ाने पर फोकस करेंगे। वह आगरा से अपना कामकाज संभालेंगे।

अंबेडकरनगर (उत्तर प्रदेश) के रहने वाले हिमांशु त्रिपाठी को मीडिया में काम करने का दो दशक से ज्यादा का अनुभव है। पूर्व में करीब सात साल तक वह ‘न्यूज18’ (यूपी/यूके) में बतौर चीफ रिपोर्टर अपनी जिम्मेदारी निभा चुके हैं। यहां उनके पास आगरा और अलीगढ़ मंडल का चार्ज था।

इसके अलावा चीफ रिपोर्टर के रूप में उन्होंने ‘अमर उजाला’ में लंबी पारी खेली है। यहां अपने करीब नौ साल के कार्यकाल के दौरान वह करीब चार साल आगरा में रहे हैं। इसके अलावा करीब पांच साल तक मथुरा के ब्यूरो चीफ भी रहे हैं।

यही नहीं, तमाम विषयों पर मजबूत पकड़ के चलते वह ‘इंडिया न्यूज’ और ‘जनतंत्र टीवी’ समेत तमाम न्यूज चैनल्स में समय-समय पर पैनलिस्ट के रूप में भी शामिल होते रहते हैं।

media4samachar
Author: media4samachar

Live Cricket

Daily Astrology

error: Content is protected !!