Home » टीवी » पीएमएफएमई योजना मे उत्कृष्ठ कार्यों के लिए मेरठ की सीडीओ IAS नूपुर गोयल को मिला प्रशस्ति पत्र

पीएमएफएमई योजना मे उत्कृष्ठ कार्यों के लिए मेरठ की सीडीओ IAS नूपुर गोयल को मिला प्रशस्ति पत्र

27 Views

लखनऊ, प्रमुख संवाददाता खाद्य प्रसंस्करण उद्योग नीति एवं प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण उद्यम (पीएमएफएमई) योजना के क्रियान्वयन में उत्कृष्ठ कार्य के लिए प्रदेश के पांच मुख्य विकास अधिकारियो (सीडीओ) को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया है। इसमें मेरठ की सीडीओ नूपुर गोयल के नाम शामिल हैं, जिन्हें प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया है। उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग के अपर मुख्य सचिव बीएल मीणा ने बताया कि इन मुख्य विकास अधिकारियों द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में कृषकों की आय को बढ़ाने के क्रम में खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र में पीएमएफएमई एवं प्रसंस्करण उद्योग नीति-2023 के माध्यम से समय-समय पर कृषकों-उद्यमियों के प्रस्तावों का गहनता से टीम वर्क के रूप में परीक्षण एवं मार्गदर्शन दिया गया।

मेरठ की चीफ डेवलपमेंट ऑफिसर नूपुर गोयल लोगों में से हैं, जो असफलताओं से घबराए बिना आगे बढ़ती रहीं। नूपुर ने UPSC परीक्षा में तीन बार इंटरव्यू तक पहुंचने के बावजूद असफलता का सामना किया। लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी। अंतिम प्रयास में नूपुर ने कड़ी मेहनत से परीक्षा को क्रैक कर 11वीं रैंक हासिल की।

यूपीएससी (UPSC) की क्लीयर करके आईएएस और आईपीएस बनने का ख्वाब बहुत ही कम लोगों का पूरा हो पाता है। हालांकि असफलताओं से बिना घबराए लगातार मेहनत करते रहेंगे तो कामयाबी जरूर मिलेगी। इनमें से ही एक नूपुर गोयल हैं। जिन्होंने असफलता मिलने के बावजूद हार नहीं मानी और अपने अंतिम प्रयास में यूपीएससी पास में कर लिया।

दिल्ली के नरेला की रहने वाली नूपुर गोयल ने डीएवी कॉलेज से इंटरमीडिएट की पढ़ाई पूरी की। फिर इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन से इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की। बीटेक के बाद नूपुर गोयल ने इग्नू से पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन से एमए यानी मास्टर की।
उनके चाचा ने यूपीएससी की तैयारी की थी लेकिन तब वह सफल नहीं हो पाए थे। उनसे ही प्रेरित होकर नूपुर ने आईएएस बनने का ख्वाब देखा। साल 2014 में, नूपुर ने पहले ही प्रयास में प्रीलिम्स और मेन्स परीक्षा पास कर ली, लेकिन इंटरव्यू में असफल रहीं। दूसरे प्रयास में, वह प्रीलिम्स परीक्षा भी पास नहीं कर पाईं। तीसरे प्रयास में, उन्होंने इंटरव्यू तक का सफर तय किया, लेकिन इस बार भी चयन नहीं हो पाया। चौथे प्रयास में, वह प्रीलिम्स परीक्षा क्लियर नहीं कर सकीं। पांचवें प्रयास में, वह फिर से इंटरव्यू तक पहुंचीं, लेकिन चयन नहीं हो सका। इसके बाद, नूपुर ने इंटेलिजेंस ब्यूरो में जॉब करने लगीं।

जॉब के साथ नूपुर यूपीएससी की तैयारियों में भी जुटी रहीं और मेहनत और लगन से साल 2019 के छठवें प्रयास में वह यूपीएससी पास कर ली। आखिरी प्रयास में नूपुर की 11वीं रैंक आई थीं।

इंटरव्यू में नुपूर ने कभी न हार मानने की सलाह दी। उनका मानना है कि असफलता के बावजूद लगातार लक्ष्य की तरफ बढ़ते रहना चाहिए। फिलहाल नूपुर मेरठ में चीफ डेवलपमेंट ऑफिसर के पद पर तैनात हैं। सोशल मीडिया पर भी वह काफी एक्टिव रहती हैं। इंस्टाग्राम पर उनके 45 हजार से अधिक फॉलोअर्स हैं।

media4samachar
Author: media4samachar

Live Cricket

Daily Astrology