Home » टीवी » मध्य प्रदेश में महिला द्वारा 4 चैनल पत्रकारों पर ब्लैकमेलिंग का मामला,IBC 24 चैनल प्रबंधन ने Media4samachar को भेजा अपना पक्ष

मध्य प्रदेश में महिला द्वारा 4 चैनल पत्रकारों पर ब्लैकमेलिंग का मामला,IBC 24 चैनल प्रबंधन ने Media4samachar को भेजा अपना पक्ष

50 Views

मध्य प्रदेश के सागर में पत्रकारिता की आड़ में ब्लैकमेलिंग करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। स्थानीय महिला बबीता राजपूत की शिकायत पर पुलिस ने नामचीन चैनलों के चार पत्रकारों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में एफआईआर दर्ज की है। आरोप है कि ये पत्रकार लंबे समय से पैसों की डिमांड कर दंपति को मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहे थे।

इसी खबर पर IBC 24 चैनल प्रबंधन ने Media4samachar पर खबर आते ही आरोप लगे स्ट्रिंगर को संस्थान से तक्काल प्रभाव से चैनल से पूरी तरह से टर्मिनेट कर दिया हैं उसका चैनल से किसी भी प्रकार से कोई संबंध नहीं हैं मुझे आपके द्वारा जानकारी मिली हैं जिसके बाद मैं अपने स्ट्रिंगर पर कार्यवाही कर रहा हूं

वही चैनल मैनेजमेंट का बातचीत में ये भी कहना हैं

IBC24 News have zero tolerance policy towards such acts..

media4samachar
Author: media4samachar

Live Cricket

Daily Astrology