Home » टीवी » ‘इंडिया न्यूज़’ में आर्थिक संकट का दौर जारी, पढ़िये कर्मचारियों का दर्द सितंबर खत्म होने को है और जुलाई की सैलरी अब तक नहीं आई

‘इंडिया न्यूज़’ में आर्थिक संकट का दौर जारी, पढ़िये कर्मचारियों का दर्द सितंबर खत्म होने को है और जुलाई की सैलरी अब तक नहीं आई

38 Views

एक पत्रकार ने नाम पहचान न उजागर करने की शर्त पर यह जानकारी भेजी है। पढ़िए और मीडिया की हालत पर तरस खाइए। इस न्यूज़ चैनल के मालिक कार्तिक शर्मा (राज्यसभा सांसद) हैं। ये आदरणीय मनु शर्मा के भाई हैं, वही मनु शर्मा जिनका नाम ‘नो वन किल्ड जेसिका’ मामले में चर्चित रहा।

देश के नामचीन न्यूज़ नेटवर्क इंडिया न्यूज़ में अंदरूनी आर्थिक संकट की खबरें सामने आ रही हैं। चैनल से जुड़े कई कर्मचारियों का दावा है कि उन्हें पिछले तीन महीने से वेतन नहीं मिला है। टेक्निकल स्टाफ से लेकर रिपोर्टर्स और प्रोड्यूसर तक—कई विभागों में काम करने वाले कर्मचारी आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं।

सितंबर आधा बीत चुका है, लेकिन इंडिया न्यूज़ में काम करने वालों को अभी तक जुलाई का वेतन नहीं मिला।

सूत्रों के मुताबिक, कंपनी प्रबंधन की ओर से न तो वेतन भुगतान की कोई ठोस तारीख दी गई है, न ही स्थिति को लेकर स्पष्ट जवाब। कई कर्मचारियों ने इस मामले पर आवाज़ उठाई, लेकिन उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। इससे कर्मचारियों में डर और असुरक्षा का माहौल है।

कई लोगों का कहना है कि वित्तीय अनुशासन की कमी और प्रबंधन की अनदेखी के चलते हालात बिगड़े हैं। कई कर्मचारी अब नौकरी छोड़ने या कानूनी विकल्पों पर विचार कर रहे हैं।

इस बीच, इंडिया न्यूज़ की तरफ से अब तक इस मसले पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया। कर्मचारियों का कहना है कि मेहनत से काम करने वाले लोग इस बात से परेशान हैं कि आखिर वे अपने परिवार का गुजारा कैसे करें।

कर्मचारियों का कहना है कि स्थिति बेहद गंभीर है—वेतन रोका गया है, स्टाफ की भारी कमी है और जो लोग बचे हैं उनसे लगातार शोषण हो रहा है। उनके अनुसार, सैलरी संकट पर प्रबंधन की प्रतिक्रिया महज़ औपचारिकता होगी, जबकि असलियत कर्मचारियों की पीड़ा है। यह लेख किसी की छवि खराब करने के लिए नहीं बल्कि कर्मचारियों की आवाज़ उठाने के लिए लिखा गया है।

media4samachar
Author: media4samachar

Live Cricket

Daily Astrology