July 6, 2025 9:22 am

Home » टीवी » ‘NDTV’ में इस बड़े पद से अमित सिंह की राहें जुदा हुई,संभालने जा रहें हैं बड़ी कमान

‘NDTV’ में इस बड़े पद से अमित सिंह की राहें जुदा हुई,संभालने जा रहें हैं बड़ी कमान

60 Views

‘एनडीटीवी’ (NDTV) की एचआर टीम में अहम भूमिका निभा रहे अमित सिंह ने यहां से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने दिसंबर 2023 में यहां एचआर बिजनेस पार्टनर के पद पर जॉइन किया था। विश्वसनीय सूत्रों के अनुसार, अमित सिंह फिलहाल नोटिस पीरियड सर्व कर रहे हैं। अमित सिंह ने इस्तीफा क्यों दिया और उनका अगला कदम क्या होगा फिलहाल इस बारे में जानकारी नहीं मिल पाई है। सूत्रों की मानें तो वह जल्द ही एक अन्य बड़े मीडिया संस्थान में जॉइन करने जा रहे हैं।

‘एनडीटीवी’ जॉइन करने से पहले अमित सिंह ‘जी मीडिया’ (Zee Media) में असिस्टेंट वाइस प्रेजिडेंट (HR) के पद पर अपनी भूमिका निभा रहे थे। ‘जी मीडिया’ में अपनी करीब सवा दस साल की पारी के दौरान वह समूह के कई चैनल्स की लॉन्चिंग में भी शामिल रहे।

अमित सिंह ने सितंबर 2013 में ‘जी मीडिया’ में असिस्टेंट मैनेजर-एचआर के तौर पर जॉइन किया था और अपनी मेहनत व प्रतिभा के दम पर कामयाबी की सीढ़ियां चढ़ते हुए असिस्टेंट वाइस प्रेजिडेंट के पद तक पहुंचे थे, जहां से उन्होंने वर्ष 2023 में इस्तीफा देकर ‘एनडीटीवी’ के साथ अपनी नई पारी का आगाज किया था।

अमित सिंह ‘Etoos Academy Pvt. Ltd.’ में एग्जिक्यूटिव (एचआर और एडमिनिस्ट्रेशन) के रूप में अपनी जिम्मेदारी निभा रहे थे। वह शुरुआत में कुछ समय तक ‘जी समूह’ में एचआर एग्जिक्यूटिव के रूप में समर ट्रेनिंग भी कर चुके हैं।

media4samachar
Author: media4samachar

Live Cricket

Daily Astrology

error: Content is protected !!