78 Views
टीआरपी की होड़ में टीवी न्यूज चैनल्स अपने दर्शकों के बीच नित नया स्वाद परोस रहे हैं। भारत सरकार भी समय समय पर इन्हें भी स्वाद दे रही है।
ताजा इनपुट है कि भारत सरकार की तरफ से न्यूज चैनलों को जारी निर्देश में कहा गया है कि- खबरों के बीच बीच में सायरन/हूटर का जो उपयोग किया जा रहा है उसे बंद किया जाए।
