July 6, 2025 7:35 am

Home » सुख-दुख » साजिया-आदर्श केस में नई परतें खुलीं, पुलिस कर रही ब्लैकमेलिंग सिंडिकेट की गहराई से पड़ताल,सीईओ व एडिटर इन चीफ को दोनों देते थे धमकी

साजिया-आदर्श केस में नई परतें खुलीं, पुलिस कर रही ब्लैकमेलिंग सिंडिकेट की गहराई से पड़ताल,सीईओ व एडिटर इन चीफ को दोनों देते थे धमकी

52 Views

नई दिल्ली।
एक नामी न्यूज़ चैनल के सीईओ और प्रधान संपादक से कथित तौर पर 60 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने वाले मामले में लगातार सनसनीखेज खुलासे हो रहे हैं। जांच में सामने आया है कि टीवी एंकर शाजिया निसार की जीवनशैली बेहद आलीशान थी — वह एक लिमिटेड एडिशन मोबाइल फोन इस्तेमाल करती थी जिसकी कीमत लगभग 25 लाख रुपये बताई जा रही है, और उसने शौक़िया तौर पर विदेश से कई नस्लीय बिल्लियां मंगवाई थीं।

जानकारी के मुताबिक, इसी साल 7 फरवरी को शाजिया ने 25 लाख रुपये की स्कॉर्पियो एसयूवी खरीदी, जिसकी पेमेंट भी उसके बैंक खाते से की गई। पुलिस रिकॉर्ड्स दर्शाते हैं कि जुलाई 2024 से जून 2025 के बीच शाजिया ने अपने सह-आरोपी आदर्श झा के खाते में 30 लाख रुपये से अधिक ट्रांसफर किए।

पुलिस ने इस मामले में शाजिया निसार और डिजिटल मीडिया से जुड़े एंकर आदर्श झा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोप है कि इन दोनों ने चैनल के सीईओ से अब तक 2.26 करोड़ रुपये वसूल लिए थे और शेष रकम नहीं मिलने पर उन्हें फर्जी मुकदमों में फंसाने की धमकी दे रहे थे।

पुलिस जांच में यह भी खुलासा हुआ है कि विभिन्न तारीखों पर — 15 जुलाई, 23 अगस्त, 30 नवंबर 2024, 1 फरवरी, 10 मार्च, 3 अप्रैल और 15 मई 2025 को — अलग-अलग किश्तों में कुल आठ बार 2.26 करोड़ रुपये शाजिया के खाते में ट्रांसफर किए गए।

इसी दौरान शाजिया ने दिल्ली के तिलक नगर में एक फ्लैट खरीदा, जिसकी खरीद से जुड़े दस्तावेजों की जांच की जा रही है। पुलिस को यह भी जानकारी मिली है कि शाजिया और आदर्श कई बार साथ में जयपुर गए थे, और वहां की कुछ CCTV फुटेज भी बरामद की गई हैं।

एक दावा यह भी सामने आया है कि शाजिया ने रकम चुकाने के लिए चार महीने की मोहलत मांगी थी, और हर माह 15 करोड़ रुपये देने की बात कही थी। इस हाईप्रोफाइल मामले में अब पुलिस कई एंगल से जांच कर रही है।

हालांकि शाजिया के मोबाइल से कोई आपत्तिजनक वीडियो नहीं मिला है, लेकिन शिकायतकर्ता के अनुसार उसने फर्जी मैसेज और आपत्तिजनक सामग्री तैयार कर ब्लैकमेलिंग की कोशिश की थी।

शाजिया का सालाना पैकेज लगभग 13 लाख रुपये बताया जा रहा है। उसकी और आदर्श झा की मुलाकात 2018 में हुई थी। आदर्श इस समय नोएडा में किराए के फ्लैट में रह रहा है, और पुलिस उसकी संपत्ति और लेन-देन से जुड़े दस्तावेजों की भी जांच कर रही है।

यह पूरा मामला अब चर्चा का मुख्य विषय बन गया है, और आशंका जताई जा रही है कि इस रैकेट में कई अन्य लोग भी शामिल हो सकते हैं। पुलिस उन संभावित नामों की भी पड़ताल कर रही है।

media4samachar
Author: media4samachar

Live Cricket

Daily Astrology

error: Content is protected !!