Home » सुख-दुख » उन्नाव में इंडिया टीवी चैनल के जिला संवाददाता ने हिस्ट्रीशीटर समेत 5 पर लिखाया मुकदमा,देखें FIR

उन्नाव में इंडिया टीवी चैनल के जिला संवाददाता ने हिस्ट्रीशीटर समेत 5 पर लिखाया मुकदमा,देखें FIR

32 Views

उन्नाव- एक निजी टीवी चैनल के पत्रकार ने एक हिस्ट्रीशीटर समेत पांच लोगों पर थाना गंगाघाट में मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप है कि यह लोग पत्रकार को झूठे मुकदमे में फंसाने, घर की रेकी करने, हत्या की साजिश रचने, रंगदारी मांगने और सीसीटीवी कैमरा तोड़कर चोरी करने जैसा काम कर रहे थे।

नवीन सिंह उन्नाव में निजी टीवी चैनल के रिपोर्टर हैं। उन्होंने बीते दिनों अपने घर के रास्ते की गली में लगाए गए कैमरे को तोड़ने, जान से मारने की धमकी देने, रंगदारी मांगने की शिकायत पुलिस से की थी। शिकायत पर उन्नाव पुलिस मामले की जाँच में जुट गयी।

पुलिस से पत्रकार ने बताया कि कई दिनों से उनके घर के आस पास संदिग्ध अपराधी उनकी रेकी करते दिख रहे हैं। शक होने पर उन्होंने अपने घर और गली के रास्ते में कैमरा लगवाया था। जिसे उसी दिन देर शाम 7:33 को कुख्यात हिस्ट्रीशीटर फुरकान शाह, गोविन्द तिवारी, विजय कुमार, दीपक निषाद, माधव निषाद इत्यादि तोड़कर चुरा ले गए।

वहीं, यह सभी देर रात 11:55 मिनट पर बड़ी वारदात को अंजाम देने के इरादे से उनके घर आ गए। जहाँ पिस्टल के बल पर उन्हें धमकाकर रंगदारी मांगने लगे। घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में बदमाश कैद हो गए। पत्रकार के दिये शिकायती पत्र की जाँच के बाद पुलिस ने सभी 5 आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस सभी आरोपियों की जल्द गिरफ़्तारी की बात कह रही है। पत्रकार ने पुलिस से परिवार से सुरक्षा की मांग की है।

 

media4samachar
Author: media4samachar

Live Cricket

Daily Astrology