July 6, 2025 1:23 am

Home » टीवी » भारत 24 चैनल की महिला एंकर शाजिया निसार और आदर्श झा रंगदारी-ब्लैकमेलिंग के आरोप में गिरफ्तार

भारत 24 चैनल की महिला एंकर शाजिया निसार और आदर्श झा रंगदारी-ब्लैकमेलिंग के आरोप में गिरफ्तार

116 Views

भारत 24’ न्यूज़ चैनल में कार्यरत एंकर शाजिया निसार और ‘अमर उजाला’ अख़बार की डिजिटल शाखा में पदस्थ एंकर आदर्श झा को ब्लैकमेलिंग व उगाही सिंडिकेट चलाने के आरोप में नोएडा पुलिस ने आज सुबह गिरफ्तार किया।

भारत 24’ प्रबंधन की ओर से कराई गई FIR के बाद, नोएडा सेक्टर-58 थाना पुलिस ने अलसुबह दोनों को गिरफ्तार कर सिविल जज (जूनियर डिवीजन-द्वितीय), गौतम बुद्ध नगर की अदालत में पेश किया। न्यायाधीश जुही आनंद ने दोनों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत (21 जून 2025 तक) में जेल भेजने का आदेश दिया।

गिरफ्तारी से पहले शाजिया के घर की तलाशी में पुलिस को ₹34.50 लाख की नकदी मिली।

अभियोजन पक्ष की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता दीपक चौहान ने पैरवी की। उन्होंने बताया कि FIR संख्या 195/2025 भारतीय दंड संहिता की कई धाराओं के तहत दर्ज की गई है। सुनवाई के दौरान शाजिया ने कोर्ट में हंगामा किया और पुलिस अधिकारियों पर आरोप लगाए।

अदालत ने अभियुक्तगण द्वारा वादी को झूठे आपराधिक मामलों में फँसाने की धमकी और जान से मारने की धमकी देकर अवैध वसूली की बात को गंभीरता से लिया। ‘भारत 24’ प्रबंधन ने इस प्रकरण में अब तक कुल 3 एफआईआर दर्ज करवाई हैं—पहली चैनल के MD व ग्रुप एडिटर द्वारा, दूसरी कंसल्टिंग एडिटर श्रीमती अनिता हाडा द्वारा और तीसरी HR हेड श्रीमती अनु श्रीधर द्वारा।

भारत 24 चैनल की एंकर शाजिया निसार और आदर्श झा रंगदारी-ब्लैकमेलिंग के आरोप में गिरफ्तार!

65 करोड़ की रंगदारी मांगने का आरोप, शाजिया के घर से 34 लाख 50 हजार रुपये बरामद!

नोएडा पुलिस ने किया कोर्ट में पेश, अदालत ने दोनों को भेज दिया 14 दिन के लिए जेल

‘भारत 24’ न्यूज़ चैनल में कार्यरत एंकर शाजिया निसार और ‘अमर उजाला’ अख़बार की डिजिटल शाखा में पदस्थ एंकर आदर्श झा को ब्लैकमेलिंग व उगाही सिंडिकेट चलाने के आरोप में नोएडा पुलिस ने आज सुबह गिरफ्तार किया।

‘भारत 24’ प्रबंधन की ओर से कराई गई FIR के बाद, नोएडा सेक्टर-58 थाना पुलिस ने अलसुबह दोनों को गिरफ्तार कर सिविल जज (जूनियर डिवीजन-द्वितीय), गौतम बुद्ध नगर की अदालत में पेश किया। न्यायाधीश जुही आनंद ने दोनों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत (21 जून 2025 तक) में जेल भेजने का आदेश दिया।

गिरफ्तारी से पहले शाजिया के घर की तलाशी में पुलिस को ₹34.50 लाख की नकदी मिली।

अभियोजन पक्ष की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता दीपक चौहान ने पैरवी की। उन्होंने बताया कि FIR संख्या 195/2025 भारतीय दंड संहिता की कई धाराओं के तहत दर्ज की गई है। सुनवाई के दौरान शाजिया ने कोर्ट में हंगामा किया और पुलिस अधिकारियों पर आरोप लगाए।

Adv Deepak Chauhan
अदालत ने अभियुक्तगण द्वारा वादी को झूठे आपराधिक मामलों में फँसाने की धमकी और जान से मारने की धमकी देकर अवैध वसूली की बात को गंभीरता से लिया। ‘भारत 24’ प्रबंधन ने इस प्रकरण में अब तक कुल 3 एफआईआर दर्ज करवाई हैं—पहली चैनल के MD व ग्रुप एडिटर द्वारा, दूसरी कंसल्टिंग एडिटर श्रीमती अनिता हाडा द्वारा और तीसरी HR हेड श्रीमती अनु श्रीधर द्वारा।

बताया जाता है कि करीब 7-8 वर्ष पहले जी सलाम चैनल में शाजिया को नौकरी दिलाने में आदर्श झा ने सिफारिश की थी। उस समय चैनल के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर डॉ. जगदीश चंद्रा थे। शाजिया ने वहां 3-4 महीने ही काम किया।

जानकारी के मुताबिक नवंबर 2022 में उसने फिर डॉ. जगदीश चंद्रा से संपर्क किया और 5 नवंबर से एंकर के रूप में कार्यभार ग्रहण किया। आरोप है कि चैनल में उसका व्यवहार अनियंत्रित रहा, जिससे HR हेड और एडिटर से लगातार विवाद होते रहे।

सूत्रों के अनुसार मार्च 2023 से सितंबर 2023 तक वह चैनल से अनुपस्थित रही। 11 सितंबर 2023 को पुनः यह कहकर चैनल जॉइन किया कि वह सुधार लाएगी, परंतु ऐसा नहीं हुआ और व्यवहार बदतर हो गया। उसने एडिटर, HR हेड और अन्य वरिष्ठों पर बलात्कार व यौन उत्पीड़न जैसे झूठे मुकदमे दर्ज कराने की धमकी देना शुरू कर दिया।

सूत्रों के मुताबिक 14 अप्रैल 2025 को शाजिया ने फोन पर फिर धमकी दी कि चैनल प्रबंधन के खिलाफ गंभीर झूठे आरोप लगाएगी, जिसकी रिकॉर्डिंग भी मौजूद है। शुरुआत में उसने 5 करोड़ की मांग की, फिर यह बढ़ती गई और अंततः 65 करोड़ रुपये की मांग पर पहुँच गई। हर बार की गई माँग की ऑडियो रिकॉर्डिंग मौजूद है। उसके साथ आदर्श झा भी सक्रिय रूप से शामिल रहा। दोनों ने डॉ. जगदीश चंद्रा से मिलने जयपुर आकर धमकी दी, जिसकी वीडियो रिकॉर्डिंग भी है।

कंसल्टिंग एडिटर अनिता हाडा और HR हेड अनु श्रीधर ने भी शाजिया, उसकी मां नसीम बानो और आदर्श झा के खिलाफ एफआईआर कराई है। उसमें कार्यालय में अवांछित माँगें, अभद्रता, धमकियाँ और झूठे यौन उत्पीड़न के मुकदमे की धमकियों का विवरण है।

चैनल प्रबंधन का कहना है कि जिस चैनल ने उन्हें रोजगार, मान-सम्मान और अवसर दिया, उन्हीं को ब्लैकमेल कर सामाजिक व व्यावसायिक प्रतिष्ठा को नुकसान पहुँचाने की कोशिश की गई।

उधर नोएडा पुलिस यह भी जांच कर रही है कि क्या पत्रकार और इन्फ्लुएंसर के रूप में कुछ अन्य लोग भी इस ब्लैकमेल सिंडिकेट में शामिल हैं?

media4samachar
Author: media4samachar

Live Cricket

Daily Astrology

error: Content is protected !!