खबर लखनऊ मीडिया से हैं यहां वरिष्ठ पत्रकार दानिश वारसी को रिलॉन्च हुए इंडिया अहेड न्यूज चैनल में (स्टेट हेड उत्तर प्रदेश) नियुक्त किया गया हैं
दानिश वारसी उत्तर प्रदेश में पॉलिटिकल व शासन स्तर पर अच्छी पकड़ रखते हैं
दानिश ऑल इंडिया प्रेस एसोसिएशन के प्रदेश सचिव व राज्य मुख्यालय मान्यता प्राप्त पत्रकार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष भी हैंपत्रकारिता के क्षेत्र में वरिष्ठ पत्रकार दानिश वारसी को कई मीडिया अवॉर्ड से सम्मानित किया जा चुका हैं
दानिश वारसी इससे पहले भी स्टेट ब्यूरो पद पर न्यूज़ वर्ल्ड इंडिया ,सच बेधड़क, TV 24,Nation 27 आदि मे भी रह चुके है
https://youtube.com/@indiaaheadnow?si=N5WOomdKEbqcvQkF
दानिश वारसी कई नैशनल/रीजनल चैनलों में बड़ी जिम्मेदारी निभा चुके हैं। यूपी की राजनीति में अच्छी पकड़ मानी जाती है। साथ ही इनकी गिनती यूपी के तेज तर्रार पत्रकारों में होती है।
