May 16, 2025 8:02 pm

Home » आवाजाही » ‘India Daily 24×7’ चैनल के एडिटर इन चीफ राहुल महाजन ने दिया इस्तीफा

‘India Daily 24×7’ चैनल के एडिटर इन चीफ राहुल महाजन ने दिया इस्तीफा

54 Views

 

हिंदी न्यूज चैनल ‘इंडिया डेली 24*7’ में एडिटर-इन-चीफ राहुल महाजन ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने पिछले साल जून में ही यहां जॉइन किया था।

जब Media4samachar ने राहुल महाजन से संपर्क किया और इस बारे में जानना चाहा इस्तीफा क्यों दिया और उनका अगला कदम क्या होगा तो उन्होंने फिलहाल इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं दी हैं

राहुल महाजन दूरदर्शन में कंटेंट ऑपरेशन के हेड थे। उन्हें सितंबर 2020 में इस पद की जिम्मेदारी सौंपी गई थी, जबकि इसके पूर्व वह ‘राज्यसभा टीवी’ (RSTV) के एडिटर-इन-चीफ थे।

राहुल महाजन को मीडिया के क्षेत्र में काम करने का तीन दशकों से भी ज्यादा का अनुभव है। इनमें से 25 साल उन्होंने अलग-अलग मीडिया संस्थानों में काम किया है। वह प्रसार भारती में कंसल्टिंग एडिटर भी रह चुके हैं। राहुल महाजन लगभग करीब 12 साल तक संसद को कवर कर चुके हैं।

राहुल महाजन ने हिमाचल यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है। उन्होंने ‘इंडियन एक्सप्रेस’ से अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद ‘जी न्यूज’, ‘आजतक’, ‘स्टार न्यूज’, व ‘न्यूज24’ जैसे प्रतिष्ठित न्यूज चैनल्स में भी उन्होंने अपनी भूमिका निभाई है।

media4samachar
Author: media4samachar

Live Cricket

Daily Astrology

error: Content is protected !!