Home » टीवी » इंडिया डेली चैनल प्रबंधन ने अपने कर्मचारियों की छुट्टियों पर लगाई रोक,वेतन भी देरी से मिलता हैं यहां

इंडिया डेली चैनल प्रबंधन ने अपने कर्मचारियों की छुट्टियों पर लगाई रोक,वेतन भी देरी से मिलता हैं यहां

57 Views

नई दिल्ली। मीडिया संस्थान इंडिया
डेली ने अपने कर्मचारियों को बड़ा आदेश जारी करते हुए 31 अक्टूबर 2025 तक सभी तरह की छुट्टियों पर रोक लगा दी है। एचआर विभाग की ओर से जारी संदेश में कहा गया है कि विशेष असाइनमेंट और अहम कार्य प्रतिबद्धताओं के चलते यह कदम उठाया गया है।

कंपनी ने कर्मचारियों से अपील की है कि वे इस दौरान सहयोग करें और अपने व्यक्तिगत कार्यक्रम इसी के अनुसार तय करें। आदेश में साफ कहा गया है कि इस अवधि में किसी भी कर्मचारी को अवकाश की अनुमति नहीं दी जाएगी।

इंडिया डेली में ये हाल उस समय है जब आने वाले दिनों में दशहरा, नवरात्रि, दिवाली और छठ जैसे बड़े त्यौहार हैं। कर्मचारियों का कहना है कि मीडिया संस्थान मनमानी कर रहे हैं। स्थिति यह है कि पिछले चार-पाँच महीनों से वेतन भी लगातार देरी से मिल रहा है। पहले महीने की 1 तारीख को सैलरी मिलती थी, लेकिन अब यह 10 तारीख तक आ रही है।

एचआर विभाग ने आदेश में लिखा है, “आपका सहयोग और समर्पण हमारे लिए अत्यंत सराहनीय है।” हालांकि, त्योहारों के बीच छुट्टियों पर रोक और वेतन में देरी ने कर्मचारियों की नाराज़गी और बढ़ा दी है।

media4samachar
Author: media4samachar

Live Cricket

Daily Astrology