India Daily Live: ख़बर नेशनल न्यूज़ चैनल इंडिया डेली लाइव(India Daily Live) से आ रही है। जहां संस्थान की तरफ से कर्मचारियों को तुगलकी फरमान जारी किया गया है। मिली जानकारी के मुताबक इंडिया डेली ने अपने कर्मचारियों को बड़ा आदेश जारी करते हुए 31 अक्टूबर 2025 तक सभी तरह की छुट्टियों पर रोक लगा दी है। HR विभाग की ओर से जारी संदेश में कहा गया है कि विशेष असाइनमेंट और अहम कार्य प्रतिबद्धताओं के चलते यह कदम उठाया गया है।
इंडिया डेली में ये हाल उस समय है जब आने वाले दिनों में दशहरा, नवरात्रि, दिवाली और छठ जैसे बड़े त्यौहार हैं। कर्मचारियों का कहना है कि मीडिया संस्थान मनमानी कर रहे हैं। स्थिति यह है कि पिछले चार-पाँच महीनों से वेतन भी लगातार देरी से मिल रहा है। पहले महीने की 1 तारीख को सैलरी मिलती थी, लेकिन अब यह 10 तारीख तक आ रही है।
Disclaimer: महिला पत्रकार द्वारा भेजे गए पत्र पर आधारित
