Home » आवाजाही » India News: इंडिया न्यूज़ को बड़ा झटका, रोहित पुनेठा समेत 6 लोगों ने दिया इस्तीफा,न्यूज इंडिया चैनल में सभी आएंगे नजर

India News: इंडिया न्यूज़ को बड़ा झटका, रोहित पुनेठा समेत 6 लोगों ने दिया इस्तीफा,न्यूज इंडिया चैनल में सभी आएंगे नजर

117 Views

India News: बड़ी ख़बर इंडिया न्यूज़(India News) चैनल से आ रही है जहां आउटपुट हेड रोहित पुनेठा समेत कई पत्रकारों ने संस्थान को अलविदा कह दिया। जिसमें आशीष दीक्षित, कमलाकांत, आशीष तिवारी, मिथिलेश नौटियाल और ललित दुबे शामिल हैं। आपको बता दें ये सभी नेशनल न्यूज़ चैनल न्यूज़ इंडिया(News India) का हिस्सा बनने जा रहे हैं जिसके आउटपुट की कमान रोहित पुनेठा के हाथों में होगी।

हालांकि न्यूज इंडिया चैनल के एडिटर इन चीफ अरविंद चतुर्वेदी भी इंडिया न्यूज में काफी समय तक रहें तो वो अपनी ही टीम के पत्रकारों को अपने साथ जोड़ने जा रहें हैं ऐसा यहां से निकाले गए वरिष्ठ पत्रकारों का कहना हैं 

रोहित पुनेठा ‘इंडिया न्यूज नेशनल’ में आउटपुट हेड के तौर पर अपनी जिम्मेदारी निभा रहे थे। उन्हें पिछले साल सितंबर में ही इस पद पर प्रमोट किया गया था और वह दिल्ली में आउटपुट डिपार्टमेंट के साथ अपनी भूमिका निभा रहे थे। रोहित पुनेठा इससे पहले यहां पर एग्जिक्यूटिव एडिटर के पद पर अपनी जिम्मेदारी निभा रहे थे।

रोहित पुनेठा एक अगस्त को इस चैनल में जॉइन करेंगे।

  1. बता दें कि पुनेठा ने वर्ष 2008 में देहरादून से उत्तराखंड के न्यूज चैनल ‘टीवी100’ से टीवी पत्रकारिता में करियर की शुरुआत की थी। टीवी पत्रकारिता में अपनी अब तक की पारी के दौरान रोहित ‘साधना न्यूज़’, ‘टोटल न्यूज़’ के अलावा ‘न्यूज एक्सप्रेस’ और ‘आजतक’ में भी काम कर चुके हैं।
media4samachar
Author: media4samachar

Live Cricket

Daily Astrology