Home » आवाजाही » ‘इंडिया टुडे’ ग्रुप ने सोनल मेहरोत्रा कपूर को किया नियुक्त, सौंपी बड़ी जिम्मेदारी,डायरेक्टर सुप्रिय प्रसाद के साथ मिलकर करेंगी कार्य

‘इंडिया टुडे’ ग्रुप ने सोनल मेहरोत्रा कपूर को किया नियुक्त, सौंपी बड़ी जिम्मेदारी,डायरेक्टर सुप्रिय प्रसाद के साथ मिलकर करेंगी कार्य

100 Views

‘इंडिया टुडे’ (India Today) ग्रुप ने वरिष्ठ पत्रकार और हार्वर्ड-प्रमाणित न्यूट्रिशनिस्ट सोनल मेहरोत्रा कपूर को एक नए और अनोखे स्वास्थ्य एवं वेलनेस ओम्नी प्लेटफॉर्म ब्रैंड के नेतृत्व की जिम्मेदारी सौंपी है।

सोनल मेहरोत्रा कपूर अपनी इस भूमिका में बी.वी. राव को रिपोर्ट करेंगी और विशेष पहलों पर सुप्रिय प्रसाद के साथ मिलकर काम करेंगी। यह पहल ऐसे समय में शुरू हो रही है जब भारत स्वास्थ्य के क्षेत्र में बड़े बदलाव के दौर से गुजर रहा है।

इस बारे में इंडिया टुडे समूह की ओर से कहा गया है, ‘हम सोनल मेहरोत्रा कपूर का स्वागत करते हुए बेहद उत्साहित हैं, जो हमारे साथ जुड़ रही हैं और देश में पहली बार एक अनोखे स्वास्थ्य और वेलनेस ओम्नी प्लेटफ़ॉर्म ब्रैंड के निर्माण का नेतृत्व करेंगी।

यह एक ऐसा इंटीग्रेटेड ब्रैंड होगा, जो हर प्लेटफॉर्म पर स्वास्थ्य और वेलनेस से जुड़ी इंफॉर्मेशन, सर्विस और कंटेंट देगा। हमें भरोसा है कि वह अपने काम से हेल्थ, फाइनेंस और अन्य अहम पहलुओं पर महत्वपूर्ण प्रभाव डालेंगी।

बता दें कि सोनल के पास 17 से अधिक वर्षों का अनुभव है और उन्होंने देश के कई प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में बतौर स्टोरीटैलर, एडिटर और ऑन-स्क्रीन एंकर काम किया है। इस दौरान उन्होंने लगातार बेहतरीन कंटेंट को आगे बढ़ाया है।

media4samachar
Author: media4samachar

Live Cricket

Daily Astrology