July 6, 2025 1:42 am

Home » आवाजाही » ‘India TV’ ने मोहित रॉय शर्मा को किया नियुक्त, सौंपी यह बड़ी जिम्मेदारी,मैनेजिंग डायरेक्टर रितु धवन ने बातचीत में क्या कहा

‘India TV’ ने मोहित रॉय शर्मा को किया नियुक्त, सौंपी यह बड़ी जिम्मेदारी,मैनेजिंग डायरेक्टर रितु धवन ने बातचीत में क्या कहा

106 Views

‘इंडिया टीवी’ (India TV) ने मोहित रॉय शर्मा को हेड (Communications & Outreach) के पद पर नियुक्त किया है। उनकी नियुक्ति समूह के विकास के एक महत्वपूर्ण कदम के रूप में मानी जा रही है, जो अपने कंटेंट एंगेजमेंट को और गहरा करते हुए विभिन्न प्लेटफार्म्स पर दर्शकों के साथ मजबूत संबंध बना रहा है। बताया जाता है कि इस रणनीतिक नेतृत्व भूमिका में मोहित ‘इंडिया टीवी’ के कम्युनिकेशन और आउटरीच प्रयासों को सशक्त बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।

मोहित के पास कॉर्पोरेट कम्युनिकेशंस, ब्रैंड स्ट्रैटजी और मीडिया आईपी में तीन दशकों का विशाल अनुभव है। ‘इंडिया टीवी’ जॉइन करने से पहले वह ‘एबीपी नेटवर्क’ (ABP Network) में सीनियर एग्जिक्यूटिव एडिटर (आउटरीच) और हेड (कॉर्पोरेट कम्युनिकेशंस) के रूप में अपनी जिम्मेदारी निभा रहे थे। अपने कार्यकाल के दौरान, उन्होंने ‘आइडियाज ऑफ इंडिया’, ‘द साउदर्न राइजिंग’ और ‘रूट्स एंड रिदम्स’ जैसे प्रमुख इवेंट्स के विकास और क्रियान्वयन का नेतृत्व किया।

मोहित रॉय शर्मा की नियुक्ति पर ‘इंडिया टीवी’ की मैनेजिंग डायरेक्टर रितु धवन का हमारी बातचीत में कहना है, ‘हमें मोहित रॉय शर्मा को इंडिया टीवी की लीडरशिप टीम में शामिल करते हुए खुशी हो रही है। खासकर उस समय जब मीडिया परिदृश्य में तेजी से परिवर्तन हो रहा है। उनके स्ट्रैटेजिक कम्युनिकेशन और ब्रैंड आउटरीच में विशाल अनुभव से समूह को काफी लाभ होगा।’

media4samachar
Author: media4samachar

Live Cricket

Daily Astrology

error: Content is protected !!