Home » टीवी » नोएडा से संचालित इंडिया वॉइस न्यूज़ चैनल में PF घोटाला,कर्मचारियों के हक में की जा रही बड़ी सेंधमारी

नोएडा से संचालित इंडिया वॉइस न्यूज़ चैनल में PF घोटाला,कर्मचारियों के हक में की जा रही बड़ी सेंधमारी

64 Views

नोएडा (सेक्टर 63): इंडिया वॉइस न्यूज़ चैनल में कर्मचारियों के पीएफ का पैसा गबन करने का गंभीर आरोप सामने आया है। कंपनी हर महीने कर्मचारियों के वेतन से पीएफ कटौती कर रही है, लेकिन उन्हें कर्मचारी पीएफ खाते में जमा नहीं कराए जा रहे।

कर्मचारियों का आरोप है कि उन्होंने कई बार HR और प्रबंधन को शिकायत दी, लेकिन कंपनी सिर्फ टाल-मटोल कर रही है और महीनों से पैसे जमा कराने से बच रही है। कई कर्मचारियों का कहना है कि यह केवल अव्यवस्था नहीं, बल्कि PF के नाम पर पैसे हड़पने का सॉफ्ट घोटाला है।

घटना की गंभीरता को देखते हुए कर्मचारियों ने कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी है। उनका कहना है कि अगर जल्द ही उनके PF खाते में पैसे जमा नहीं हुए, तो वे श्रम और PF अधिकारियों के साथ-साथ न्यायालय का सहारा लेंगे।

कंपनी की ओर से अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। कर्मचारियों का कहना है कि यह मामला केवल व्यक्तिगत नहीं है, बल्कि पूरे संगठन में वित्तीय अनियमितताओं और कर्मचारियों के अधिकारों की अनदेखी का प्रतीक है।

media4samachar
Author: media4samachar

Live Cricket

Daily Astrology