Home » प्रिंट » चैनल मालिक अखिलेश दुबे का करीबी इंस्पेक्टर सभाजीत मिश्रा अरेस्ट होते ही बोला- “दम है तो उस IPS को पकड़ो”

चैनल मालिक अखिलेश दुबे का करीबी इंस्पेक्टर सभाजीत मिश्रा अरेस्ट होते ही बोला- “दम है तो उस IPS को पकड़ो”

31 Views

कानपुर। अधिवक्ता व कानपुर से संचालित एबीसी सैटेलाइट न्यूज चैनल का मालिक अखिलेश दुबे, दीनू और उनके करीबियों से नजदीकी रखने वाले तथा अनुशासनहीन पुलिसकर्मियों पर सख्त कार्रवाई की गई है। इस कड़ी में 45 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। निलंबित पुलिसकर्मियों में 16 वे लोग शामिल हैं, जिनके बारे में जांच में पाया गया कि वे अखिलेश और दीनू के करीबी हैं।

इस कार्रवाई में एक इंस्पेक्टर को भी गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार इंस्पेक्टर का नाम समाजीत्र मिश्र बताया गया है। उन पर आरोप है कि वे अखिलेश-दीनू से करीबी रखते थे और उनसे मिलीभगत कर अनुशासनहीनता में शामिल थे।

सूत्रों के मुताबिक, 80 पुलिसकर्मियों के खिलाफ जांच जारी है। इनमें इंस्पेक्टर, दारोगा, हेड कांस्टेबल और सिपाही शामिल हैं।

कितने पदों पर कितनी कार्रवाई?

इंस्पेक्टर – 05
दारोगा – 13
हेड कांस्टेबल – 06
सिपाही – 17
फॉलोवर – 04
कमिश्नरेट पुलिस ने साफ किया है कि अनुशासनहीनता और आपराधिक प्रवृत्तियों से जुड़े पुलिसकर्मियों को बख्शा नहीं जाएगा।

कानपुर के अखिलेश दुबे मामले में जांच के लिए बनी SIT ने इंस्पेक्टर सभाजीत मिश्रा को गिरफ़्तार किया… कल पूरे दिन चली पूछताछ के बाद इंस्पेक्टर को रात में गिरफ्तार किया गया

गिरफ्तार होते ही इंस्पेक्टर साहब ज़ोर ज़ोर से चिल्ला कर रोने लगे कि बड़े अधिकारियों को पकड़िए जिनके आदेश का अनुपालन किया था…

media4samachar
Author: media4samachar

Live Cricket

Daily Astrology