खबर नोएडा से प्रसारित भारत एक्सप्रेस न्यूज चैनल से हैं यहां चैनल स्टाफ में कार्यरत पत्रकारों को जुलाई व अगस्त महीने का वेतन अभी तक नहीं दिया गया हैं जिससे चैनल में कार्य कर रहें पत्रकारों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं
कर्मचारियों का कहना है कि स्टाफ को मैनेजमेंट की तरफ से सिर्फ तारीख और दिलासा दिया जा रहा है, जिससे स्टाफ परेशान है
सूत्रों के मुताबिक, कंपनी प्रबंधन ने अब तक न तो वेतन भुगतान को लेकर कोई स्पष्ट समय-सीमा दी है और न ही कोई आधिकारिक स्पष्टीकरण।
हालांकि इसके पहले भी Media4samachar ने वेतन न दिए जाने से संबंधित खबर पब्लिश किया था जिस पर चैनल में कार्यरत डिजिटल डिपार्टमेंट की महिला HOD का कहना था हमारे यहां पहले ही पूरा वेतन दिया जा चुका हैं ऐसा कुछ भी नहीं हैं इसके लिए Media4samachar को माफीनामा मेल करने और कोर्ट लॉ की बातें कहने व गलत खबर कहकर उसको हटाने का दबाव बनाया गया न हटाने पर महिला HOD द्वारा अभद्र शब्दों का प्रयोग किया गया
हालांकि यहां कार्य कर रहे पत्रकारों को दो महीने का वेतन अभी तक नहीं दिया गया हैं ऐसा पीड़ित पत्रकारों द्वारा बातचीत में बताया गया हैं
वही चैनल में कार्यरत रही एक पीड़ित महिला के अनुसार उसका पीएफ का पेमेंट अभी तक नहीं क्लियर हुआ हैं जब भी वो अपने वेतन या पीएफ पेमेंट लिए अकाउंट डिपार्टमेंट के अकाउंट हेड से बात करती हैं तो उनके द्वारा गलत कमिटमेंट व गलत लहजे में बात किया जाता हैं उसके बावजूद अभी तक पीड़ित महिला का पेमेंट उसको नहीं दिया गया हैं
Disclaimer: पीड़ित महिला पत्रकार द्वारा Media4samachar को भेजे गए पत्र पर आधारित
