साहब दीन यादव-
“सावन की पहली फुहार… बाबा भोलेनाथ के दर्शन के साथ… एक नई शुरुआत”
कभी-कभी कुछ रास्ते हमें फिर वहीं ले आते हैं, जहां से हमने चलना शुरू किया था लेकिन इस बार अनुभव की पोटली साथ होती है… और आपके साथ खड़े होने वालों की संख्या ज्यादा होती है…
लगभग 7 साल न्यूज़ रूम की डेस्क पर बिताने के बाद… अब एक बार फिर कैमरे, माइक और ज़मीन की धड़कनों के बीच लौट रहा हूं…. जहां ये वापसी सिर्फ एक प्रोफेशनल शिफ्ट नहीं बल्कि एक जिम्मेदारी की ओर लौटना है…
जब आप सत्ता और सिस्टम के करीब होते हैं… तो लोग आपसे उम्मीद करते हैं कि आप उनकी आवाज़ बनें… उनकी समस्याओं को सिर्फ नोट न करें, उन्हें बोलें… और मजबूती से उठाएं और उनकी मदद भी करें लेकिन ये डेस्क से कम संभव हो पाता है…
क्योंकि ये आवाज़ तब तक असरदार नहीं हो सकती, जब तक आप सत्ता… सिस्टम और लोगों के बीच नहीं होंगे… क्योंकि डेस्क से आप उनके रास्तों पर नहीं चल पाएंगे और उनके दर्द को महसूस नहीं करेंगे…
2015 में जब ये पत्रकारिता का सफर शुरू किया था, तब माइक थोड़ा भारी लगता था… लेकिन इरादे बहुत हल्के और साफ थे…
वक्त के साथ बहुत कुछ सीखा…. कभी स्क्रीन के पीछे रहकर, कभी टीमों का हिस्सा बनकर, और जब कभी किसी चैनल में नेतृत्व करने का मौका मिला तो नए-नए प्रयोग भी किए… कुछ अलग करने की कोशिश की, और जब लगा कि अब कुछ ‘अपना’ शुरू किया जा सकता है… तो वरिष्ठों ने कहा—”ज़रा ठहरो, सोचो… और फिर उड़ो…
इसलिए अपना शुरू करने के लिए थोड़ा रुक गया हूं… फिर एक बार थोड़ा देख और समझ ले… इसलिए अब फिर से ज़मीन पर उतरने का वक्त आ गया है।
2017 में जब पहली बार मौका मिला, तब भी उन्हीं की नज़र ने पहचाना था… आज जब ज़मीन पर लौटने का वक्त आया, तब भी वही हाथ थामे खड़े हैं… और फिर एक बार वही विश्वास मेरी राह बने हैं..
आदरणीय Amitesh Srivastava सर… जिनके साथ BHU की बेटियों की आवाज़ बुलंद की तो साथ में लाठियां खाईं… भगवानपुर और अल्लापुर… राम की खड़ाऊं…मुस्लिम शिल्पकार… जैसी रिपोर्ट्स को इतिहास बनाया… आज उन्होंने एक बार फिर मुझ पर विश्वास किया… जिससे ये नई शुरुआत संभव हो पाई..!
सर के लिए शब्द कम हैं… पर शुक्रिया बहुत गहरा है… ये सिर्फ एक नई पारी नहीं है… ये एक वादा है…. कि हर सवाल को आवाज़ मिलेगी… हर पीड़ा को मंच मिलेगा और हर उम्मीद को रास्ता मिलेगा।…
आपका साथ, आपका विश्वास और आपका प्यार और आपका आशीर्वाद ही मेरी ताक़त है… चलें एक बार फिर वहीं, जहां लोग इंतज़ार कर रहे हैं कि कोई उनकी बात भी सुने…नई शुरुआत News India 24×7 नेशनल टीवी चैनल के साथ…
